- खजनी एरिया के बरडाढ़ की घटना
- मनबढ़ों ने युवकों ने चौराहे पर जमकर मचाया उत्पात
GORAKHPUR: खजनी एरिया के बरडाढ़ चौराहे पर मनबढ़ों ने जमकर उत्पात मचाया। टेंपो से एग्जाम देने जा रही छात्रा को युवकों ने छेड़ा। ईव टीजिंग की शिकायत करने पर युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। युवक छात्रा की तरफ से आए लोगों से भिड़ गए। सूचना पर पहुंचे दो सिपाहियों के साथ भी बदसलूकी की। पीडि़त छात्रा ने खजनी थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार युवकों के साथ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
एग्जाम देने टेंपो से गोरखपुर आ रही थी छात्रा
खजनी एरिया के महुआ डाबर की एक किशोरी का सैटर्डे को एग्जाम था। घर से निकलकर वह बरडाढ़ चौराहे पर पहुंची। वहां से टेंपो में बैठकर गोरखपुर आने लगी। टेंपो में चार-पांच युवक भी सवार हो गए। अकेली छात्रा पर युवकों ने फब्तियां कसनी शुरू कर दी। ड्राइवर ने युवकों को मना किया तो वे उससे भिड़ गए। युवकों ने टेंपो ड्राइवर धीरेंद्र को पीट दिया। वह टेंपो मोड़कर बरडाढ़ चौराहे पर पहुंच गया। छात्रा ने परिचित लोगों को घटना की जानकारी दी। परिचित ने विरोध जताया तो मनबढ़ उनसे भिड़ गए।
सरेआम चौराहे पर सिपाहियों से की बदसलूकी
चौराहे पर मौजूद लोगों ने युवकों की हरकत का विरोध किया। लोगों का गुस्सा भांपकर युवक भाग निकले। लेकिन कुछ देर बाद अपने पांच छह साथियों के साथ दोबारा चौराहे पर पहुंच गए। छात्रा के मददगारों को गाली देने लगे। मारपीट पर उतारू हो गए। इसकी सूचना पाकर बरडाढ़ चौकी पर तैनात दो कांस्टेबल पहुंचे। युवकों ने दोनों सिपाहियों के साथ भी बदसलूकी की। मामला बिगड़ता देखकर सिपाही भी टाइट हुए। पीडि़ता ने खजनी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बताया कि युवक कंदराई गांव के रहने वाले हैं। वे अक्सर छात्राओं के साथ बदसलूकी करते हैं।
क्00 नंबर ने फिर दिया दगा
पुलिस कंट्रोल रूम का सौ नंबर फिर दगा दे गया। मनबढ़ युवकों की हरकत की शिकायत छात्रा ने पुलिस कंट्रोल रूम पर करने की कोशिश की। लेकिन कई बार घंटी बजने पर भी फोन नहीं उठ सका। छात्रा के परिचितों ने एसएसपी, एसपी ग्रामीण और सीओ खजनी को मोबाइल पर सूचना दी। पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल रिसीव न होने से जरूरतमंदों को परेशान होना पड़ रहा है।
आरोपी युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना गंभीर है।
प्रदीप कुमार, एसएसपी