- ट्यूज्डे दोपहर नेवादा के पास हुई वारदात

- कलेक्शन का पैसा लेकर आफिस लौट रहा था अमित

GORAKHPUR: बड़हलगंज एरिया के नेवादा में बदमाशों ने 90 हजार लूट लिए। ट्यूज्डे दोपहर एक बजे बदमाशों ने माइक्रोफायनेंस कंपनी के कर्मचारी को निशाना बनाया। लूट की सूचना पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

बड़हलगंज में खुला है कंपनी का आफिस

बड़हलगंज कसबे में एक माइक्रोफायनेंस कंपनी ने आफिस खोला है। कंपनी गांवों में स्वयं सहायता समूह चलाने वालों को लोन बांटती है। कंपनी के कर्मचारी लोन देकर कलेक्शन करते हैं। गाजीपुर जिले के महुदा का अमित कुमार फायनेंस कंपनी में कर्मचारी है। ट्यूज्डे को वह वसूली करने फील्ड में गया।

आफिस लौटते समय रास्ते में बनाया निशाना

गगहा के अतायर सहित कई गांवों से 90 हजार तीन सौ रुपए की वसूली अमित ने की। रुपए और कंपनी के कागजात बैग में रखकर पीठ पर टांग लिया। दोपहर करीब एक बजे वह बाइक से बड़हलगंज लौटने लगा। नेवादा के सामने हाइवे पर बाइक सवार तीन युवकों ने अमित को रोका। एक ने तमंचा सटाकर बैग उतरवा लिया। बैग लेकर बदमाश फरार हो गए। बदमाशों के जाने पर अमित ने पुलिस को सूचना दी। सीओ और बड़हलगंज के प्रभारी मौके पर पहुंचे।

पीछा करने पर बदमाशों ने ताना तमंचा

कंपनी के कर्मचारी से रुपए लूटने के पहले बदमाशों ने रेकी की। बदमाशों को पता था कि रुपए कलेक्ट करने के बाद अमित बैग में रखता है। इसलिए उसको रोकने के बाद बदमाशों ने सबसे पहले बैग उतरवा लिया। अमित ने पुलिस को बताया कि दो बदमाश हेलमेट पहने थे। तीसरे ने मुंह पर गमछा बांध रखा था। लूट के बाद बदमाश हाटा की तरफ भागे। अमित के शोर मचाने पर दो युवकों ने बाइक से बदमाशों का पीछा किया, लेकिन तमंचा तानने पर वह रूक गए। फरवरी माह में कंपनी के कर्मचारी से जानीपुर में बदमाशों ने 65 हजार लूटा था।

कर्मचारी ने लूट की सूचना दी थी। हुलिया, कद-काठी के आधार पर बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।

ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण