- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं में बंटा कनेक्शन

- शेष बची महिलाओं का तैयार किया जा रहा पेपर

BANSGAON: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रविवार को बासगांव स्थित विजय लक्ष्मी इण्डेन गैस सर्विस पर 80 गरीब महिलाओं को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिया गया.धुए में खाना बनाने से परेशान महिलाएं का गैस सिलेंडर पाते ही खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

धुएं से मिलेगी मुक्ति

एजेंसी संचालक वेदप्रकाश शाही पप्पू तथा नगर पंचायत के सभासद दल के नेता प्रियरंजन सिंह बाबू द्वारा पात्र गृहणियों को रसोई गैस का एक-एक भरा सिलेंण्डर, रेगुलेटर तथा पाइप का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रियरंजन सिंह ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीबों असहायों के लिये चलाई गयी इस योजना से अब सभी के घरों में बिना धूएं के खाना तैयार होने लगेगा। जिससे धूएं से होने वाली बीमारियों से गृहणियों की जहां सुरक्षा हो सकेगी वहीं धूएं से घरों में फैलने वाली कालिख भी नहीं लगेगी।

योजना के तहत आए थे 400 आवेदन

एजेंसी संचालक वेदप्रकाश शाही ने बताया किइस योजना के तहत अब तक 400 आवेदन आए थे। जिसमें से आज 80 पात्रों को रसोई गैस का कनेक्शन वितरित किया गया है। शीघ्र ही दस्तावेजी औपचारिकता पूरी कर शेष आवेदकों को भी कनेक्शन जारी कर दिया जायेगा।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर श्रीमती लक्षमिना देवी, राधी देवी, बेली, प्रमिला, अभिराजी, कलावती, चन्द्रावती, चिंता, गीता, गुलाबी, लीलावती, अमरावती, पूनम, पार्वती, भगमाली, माधुरी, सोनबर्षी सिवरती, श्रीमती सहित कुल 80 गृहणियों को कागजात सहित गैस कनेक्शन उपलब्ध कराते ही उनके चेहरे खिल उठे।