-कई सेंटर पर नेक्स्ट एग्जाम के कम पहुंचे पेपर

GORAKHPUR: यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ प्रशासन की पूरी टीम मुस्तैद है। वेंस्डे को एक भी नकलची टीम के हाथ नहीं लगा। जनरल पेपर होने से अधिकांश सेंटर पर भीड़ भी काफी कम थी। वहीं कुछ सेंटर पर थर्सडे को होने वाले पेपर कम पहुंचने की शिकायत जरूर मिली। जैतपुर में जहां होमसाइंस के कम पेपर पहुंचने की सूचना मिली तो कहीं कॉमर्स के कुछ पेपर की। हालांकि कंट्रोल रूम से तुरंत कार्रवाई होते हुए कम पेपर उक्त सेंटर तक पहुंचा दिए गए।

7ख्क् स्टूडेंट रहे अबसेंट

कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक वेंस्डे को फ‌र्स्ट मीटिंग में हाईस्कूल का कंप्यूटर का पेपर था। एग्जाम देने क्9फ्ख् स्टूडेंट में क्887 स्टूडेंट देने आए। मतलब ब्भ् स्टूडेंट अबसेंट रहे। वहीं इंटरमीडिएट में एग्रीकल्चर का पेपर था। जिसमें ख्7म् स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे। एग्जाम देने ख्भ्ख् स्टूडेंट पहुंचे और ख्ब् स्टूडेंट अबसेंट रहे। सेकेंड मीटिंग में इंटरमीडिएट का शिक्षा शास्त्र, मनोविज्ञान और तर्कशास्त्र का सेकेंड पेपर था। जिसमें म्,क्0भ् स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। मगर एग्जाम देने भ्ब्भ्फ् स्टूडेंट पहुंचे। मतलब म्भ्ख् स्टूडेंट अबसेंट रहे। फ्लाइंग स्कॉट की टीम लगातार निरीक्षण करती रही, मगर कोई भी स्टूडेंट नकल करते नहीं मिला।

----------

ख्म्.0ख्.क्भ्

फ‌र्स्ट मीटिंग

हाईस्कूल - गणित केवल प्रश्नपत्र, प्रारंभिक गणित केवल प्रश्नपत्र, गृहविज्ञान केवल प्रश्नपत्र

इंटरमीडिएट - चित्रकला (आलेखन), चित्रकला (प्राविधिक), रंजनकला-प्रथम

सेकेंड मीटिंग

इंटरमीडिएट - फिजिक्स-सेकेंड, व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार-सेकेंड