- पहले चरण में लगभग 67 प्रतिशत पड़े थे वोट, इस बार 70.6 परसेंट पड़े वोट
- जंगल कौडि़या और भटहट में सबसे ज्यादा 72 परसेंट हुई पोलिंग, 67 परसेंट पोलिंग के साथ कैंपियरगंज रहा सबसे पीछे
GORAKHPUR: ग्राम प्रधान चुनाव के दूसरे चरण में गोरखपुर को एक बार फिर फर्स्ट डिविजन मार्क्स मिले। मंगलवार को हुए चुनाव में वोटर्स ने जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और फर्स्ट फेज के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए इन पांच ब्लॉकों के कुल 70.6 प्रतिशत वोट पड़े। इसमें जगंल कौडि़या और भटहट ब्लॉक के वोटर्स ने सबसे ज्यादा इंटरेस्ट दिखाया और 72 प्रतिशत वोटर्स पोलिंग बूथ तक पहुंचे। इस आंकड़े के साथ पांच ब्लॉकों के बीच जंगल कौडि़या और भटहट पहले मुकाम पर रहे। वहीं सहजनवां और पाली ब्लॉक 71 प्रतिशत वोट पोल कराकर दूसरा स्थान पर काबिज हुआ। वहीं सबसे कम 67 प्रतिशत वोटिंग कैंपियरगंज में मात्र हुई।
पहले रूझान में दिख असर
जिले में मंगलवार को हो रहे चुनाव में जैसे ही सुबह नौ बजे वोटिंग का रूझान आना शुरू हुआ लोगों को वोटिंग प्रतिशत बढ़ने का आभास हो गया। दो-दो घंटे से दर्ज हो रही वोटिंग प्रतिशत में भी यह प्रभाव दिखने लगा था। सुबह से ही कंट्रोल रूम में वोटिंग प्रतिशत जानने वालों का फोन आने लगा था। वहीं अधिकारी भी कंट्रोल रूप से लगातार संपर्क किए हुए थे और जिले की अन्य घटनाओं की जानकारी लेते रहे थे। पहले चरण में जहां पांच ब्लॉकों में कुल 67.73 प्रतिशत वोट डाले गए थे, वहीं इस बार भी पांच ब्लॉकों में हुए मतदान में यह प्रतिशत बढ़कर 70.6 प्रतिशत पहुंच गया।
ब्लॉक 7-9 बजे 9-11 बजे 11-1बजे 1-3 बजे 1-4.30 बजे
भटहट 15 30 48 62 72प्रतिशत
सहजनवां 11 33 53 65 71प्रतिशत
पाली 10 22 45 51 71प्रतिशत
कैंपियरगंज 9 29 51 61 67प्रतिशत
जंगल कौडि़या 12 30 41 56 72प्रतिशत
टोटल वोट- 11.4 28.8 47.6 59 70.6 प्रतिशत