गोरखपुर (ब्यूरो)। इतना ही नहीं अनफिट स्कूल वाहनों का रजिस्ट्रेशन तीन माह में कैंसिल हो जाएगा। साथ ही निलंबन के बाद अनफिट वाहनों को ब्लैकलिस्ट में डालते हुए परिवहन विभाग ने फिटनेस जांच के लिए स्कूल प्रबंधन को एक और मौका दिया है।
यूज कर रहे अनफिट वाहन
नोटिस जारी करने के बाद भी फिटनेस जांच को लेकर स्कूल प्रबंधन उदासीन बने हुए हैं। वे स्टूडेंट्स को घर से स्कूल लाने और पहुंचाने में अनफिट वाहनों का ही उपयोग कर रहे हैं। हरपल दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जुलाई तक सभी विद्यालय खुल जाएंगे। ऐसे में परिवहन विभाग ने स्कूल वाहनों को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। एआरटीओ प्रशासन श्यामलाल के अनुसार अनुसार जिले में 2062 स्कूल वाहनों में अभी भी 683 अनफिट हैं। अनफिट वाहनों को निलंबित करते हुए ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। स्कूल प्रबंधन को अधिकतम तीन माह का अवसर दिया गया है। इस दौरान फिटनेस जांच होने पर वाहनों का निलंबन वापस हो जाएगा। अन्यथा की स्थिति में उनका रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया जाएगा।