- 61वीं स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप का चौथा दिन
GORAKHPUR: 61वीं स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप के चौथे दिन भी माध्यमिक विद्यालयों के धावकों ने दम दिखाया। रीजनल स्टेडियम में चल रही इस चैंपियनशिप में मंगलवार को 200 मीटर ब्वॉयज सीनियर वर्ग की विनर ट्रॉफी गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के रुकसार अहमद ने जीती। सहारनपुर के गुरमीत सिंह दूसरे व राहुल निषाद तीसरे नंबर पर रहे। गर्ल्स कैटेगरी की विनर लखनऊ की सपना गुप्ता बनीं। आजमगढ़ की सुषमा तीसरे नंबर पर रहीं। 5000 मीटर सीनियर ब्वायज वर्ग में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के अब्दुल बारी ने बाजी मारी। गोरखपुर के रुस्तम कुमार दूसरे और अलीगढ़ के रवि कुमार तीसरे नंबर पर रहे। गर्ल्स कैटेगरी में लखनऊ की सुधा पाल अव्वल रहीं। वाराणसी की कंचन व इलाहाबाद की पूजा पटेल दूसरे और तीसरे नंबर पर रहीं। 400 मीटर बाधा दौड़ सीनियर ब्वायज वर्ग में गोरखपुर के संजय राय अव्वल रहे। डिस्कस थ्रो सीनियर ब्वायज वर्ग में इलाहाबाद के मोहम्मद अदनान ने मुरादाबाद के गौरव कुमार को हराया। गर्ल्स वर्ग में कानपुर की वंदना सिंह ने बाजी मारी। जूनियर ब्वॉयज वर्ग में इलाहाबाद के इमामुल हक ने चैंपियनशिप पर कब्जा किया। जेवलिन थ्रो सीनियर ब्वायज वर्ग में वाराणसी के आशीष यादव ने जीत अपने नाम की। गर्ल्स वर्ग में मुरादाबाद की सलोनी विर रहीं। ऊंची कूद सीनियर गर्ल्स वर्ग में भी मुरादाबाद ने गोल्ड जीता। इसमें काजल अव्वल रहीं। 200 मीटर जूनियर ब्वायज वर्ग में वाराणसी के धर्मेद्र कुमार ने बाजी मारी। गर्ल्स वर्ग में मेरठ की पूनम ने जीत का परचम लहराया। डिस्कस थ्रो गर्ल्स जूनियर वर्ग में लखनऊ की नितिका वर्मा अव्वल रहीं। जेवलिन थ्रो गर्ल्स जूनियर वर्ग में वाराणसी की वर्षा वर्मा ने जीत दर्ज की। गर्ल्स जूनियर वर्ग ऊंची कूद में गोरखपुर की साधना मल्ल विनर बनीं।