- बाइक सवार बदमाशों ने असलहा दिखाकर लूटा

- बड़हलगंज थाना क्षेत्र के भेहंदरांव मोड़ पर हुई वारदात, मौके पर पहुंचे एसपीआरए

BADHALGANJ: बड़हलगंज थाना क्षेत्र के भेहंदरांव मोड़ पर शुक्रवार को दोपहर में बदमाशों ने गैस एजेंसी के सेल्समैन से 60 हजार रुपए लूट लिए। बाइक सवार दोनों बदमाश मुंह बांधे हुए थे और असलहा लिए थे। ओवरटेक कर वाहन को रोका और रुपए लूटकर चलते बने। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की। एसपीआरए ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

गैस डिलीवरी कर लौट रहा था

गोला स्थित मां सरयू इंडेन गैस सर्विस पर चकमहेशपुर निवासी केशभान पुत्र दिनेश पांडेय डिलीवरी सैल्समैन हैं। केशभान गोदाम से गैस सिलेंडर लेकर टाटा 407 से समयस्थान क्षेत्र में गैस सिलेंडर की डिलीवरी करने जा रहे थे। गाड़ी पर नए कनेक्सन व ऑर्डर के कुल 95 सिलेंडर लदे थे। न्यू कनेक्शन व ऑर्डर के 76 सिलेंडर बांटकर वह दोपहर ढाई बजे के करीब गैस एजेंसी की तरफ लौट रहे थे।

डिलीवरी वैन को रोका

समयस्थान से गोला के लिए वापस लौटते समय मेहंदरांव मोड़ पर बाइक सवार दो युवकों ने ओवरटेक कर डिलीवरी वैन के आगे बाइक रोक दी। दोनों युवक मुंह बांधे हुए थे। वाहन रोकते हुए ड्राइवर के पास पहुंचे और असलहा सटा दिया। इसके बाद सेल्समैन के पास रखे 60 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। सेल्समैन ने तत्काल एजेंसी मालिक के साथ 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी।

पुलिस को बताया बाइक का नंबर

बदमाशों के भागते समय सेल्समैन ने बाइक का नंबर नोट कर लिया था। मौके पर पहुंची बड़हलगंज व गोला पुलिस को उसने बताया कि बाइक का नंबर 4039 था। हालांकि वह पूरा नंबर नहीं नोट कर पाया था। पुलिस ने सेल्समैन से बदमाशों के बारे में जानकारी ली। हालांकि वे बदमाशों का चेहरा नहीं देख पाने के कारण कुछ खास जानकारी नहीं दे पाए। मौके पर पहुंचे एसपीआरए ब्रजेश सिंह ने भी घटना की जानकारी ली।

कोट

मामले की जांच की जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा।

- चौथीराम यादव, थानाध्यक्ष, बड़हलगंज