गोरखपुर (ब्यूरो)। मंगलवार को जिले के सभी क्लासेज के स्कूल खुले। जिससे स्कूलों में एक बार फिर रौनक दिखी। मंगलवार की सुबह छह डिग्री टेंप्रेचर होने की वजह से करीब आधे बच्चों ने ही इंटरेस्ट दिखाया। जो अपने दोस्तों को पाकर बहुत गदगद दिखे और उनसे गले मिलकर खुशी जाहिर कर रहे थे।
पहले से चल रही सीनियर क्लासेज
क्लास 9 से 12वीं के स्कूल पहले ही खुुल गए थे। छोटे बच्चे स्कूल पहुंचे तो पेरेंट्स ने भी राहत की सांस ली। छुट्टी के समय बच्चों को स्कूल से लेने पहुंची माताओं का कहना था कि सुबह ठंड तो बहुत थी लेकिन स्कूल खुलने से उनको बहुत राहत है। बच्चे स्कूल में थे तो उतनी देर में ही दूसरा काम भी निपटा लिए। हरिओमनगर स्थित एक स्कूल बाहर खड़ी पेरेंट्स राधिका ने बताया कि दोपहर में तो अच्छी धूप हो गई है लेकिन सुबह काफी ज्यादा ठंड थी। ठंड में बच्चों को उठने में दिक्कत हुई, लेकिन दोस्तों से मिलने के उत्साह के आगे वो भी कुछ नहीं था। छुट्टी में घर बैठकर बच्चे परेशान हो गए थे।
बच्चों के लिए स्कूल खुलना जरूरी
आरपीएम एकेडमी के डायरेक्टर अजय शाही ने बताया कि मंगलवार को स्कूल खुला तो बच्चे बहुत खुश दिखे। साठ परसेंट बच्चे पहले दिन प्रेजेंट रहे। उन्होंने बताया कि छुट्टियां काफी लंबी चलीं, इसलिए अब बच्चों के लिए स्कूल खुलना बहुत जरूरी था। वहीं जेपी एजुकेनश एकेडमी के डायरेक्टर सलील के श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चे काफी उत्साहित थे। वह अपने टीचर्स और दोस्तों के बीच आकर काफी खुश दिखे। मंगलवार को धूप भी अच्छी निकली थी। अब आगे मौसम सामान्य होने का आसार नजर आ रहा है।