- यूपीसीपीएमटी-15 के लिए गोरखपुर यूनिवर्सिटी से भेजे जाएंगे 60 ऑब्जर्वर

-प्रदेश भर के 240 सेंटर्स पर ऑब्जर्वर करेंगे निगरानी

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू की तरफ से ऑर्गेनाइज्ड यूपी सीपीएमटी-ख्0क्भ् को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। यूपी के ख्ब्0 एग्जामिनेशन सेंटर पर होने वाली यूपी सीपीएमटी के लिए म्0 ऑब्जर्वर भेजे जा रहे हैं। ये सभी ऑब्जर्वर डीडीयूजीयू के टीचर्स हैं, जो परीक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे। एक ऑब्जर्वर के जिम्मे ब् सेंटर निर्धारित किए गए हैं। इन सभी ऑब्जर्वर को परीक्षा से संबंधित आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही डीडीयूजीयू कोर कमेटी की तरफ से कैंडिड्टेस के लिए वीसी ऑफिस में हेल्प डेस्क बनाया गया है।

बनाई गई है हेल्प डेस्क

डीडीयूजीयू कोर कमेटी की तरफ से कैंडिड्टेस की सुविधा के लिए एसएमएस और ई-मेल सुविधा मुहैया कराई गई है। वहीं एडमिट कार्ड से रिलेटेड किसी प्रकार की प्रॉब्लम के लिए डीडीयूजीयू की कोर कमेटी ने वीसी ऑफिस में हेल्प डेस्क बनाया है। हेल्प डेस्क पर करीब फ्-ब् की संख्या में इंप्लाईज की तैनाती की गई है जो कैंडिडेट्स की प्रॉब्लम्स को शार्ट आउट करेंगे। यूनिवर्सिटी की तरफ से पहले कोशिश यह रहेगी कि कैंडिडेट्स को गोरखपुर तक न आना पड़े। लेकिन ज्यादा समस्या आने पर उन्हें गोरखपुर आना पड़ेगा।

कैंडिडेट्स - क्,ख्भ्,000

नोडल सेंटर - क्भ्

ऑ‌र्ब्जवर - म्0

नोडल अफसर - क्भ्

एग्जामिनेशन सेंटर - ख्ब्0

यूपी सीपीएमटी के लिए एग्जामिनेशन सेंटर्स डिसाइड कर दिए गए हैं। प्रदेश भर में कुल ख्ब्0 सेंटर्स बनाए गए हैं। इसके लिए डीडीयूजीयू से म्0 ऑब्जर्वर भेजे जा रहे हैं। जल्द ही गोरखपुर जिले के सेंटर्स की एनाउंसमेंट कर दी जाएगी।

प्रो। अजेय गुप्ता, यूपीसीपीएमटी कोर कमेटी मेंबर, डीडीयूजीयू