- एडीजी के आदेश पर दूसरे जनपद में किया गया ट्रांसफर

- आईडी चेक करने और सीट दिलाने के नाम पर करते थे वसूली

- एडीजी तक कई बार पहुंची थी मामले की शिकायत

GORAKHPUR :

आईडी चेकिंग और सीट दिलाने के नाम पर वसूली करने वालों की खैर नहीं है। ऐसे लोगों को चेतावनी देने के गर्ज से एडीजी के निर्देश पर म् कर्मचारियों पर थर्सडे को गाज गिरी है। इन सभी का ट्रांसफर गैर जनपदों में कर दिया गया है। लगातार हो रही वसूली को रोकने के लिए लोग इसे बड़ी कार्रवाई के तौर पर देख रहे हैं। वहीं आई नेक्स्ट ने भी ऐसे मामलों का कई बार खुलासा किया है। वहीं वसूली करने वाले लोगों को बेनकाब किया है।

लखनऊ और मुरादाबाद भेजे गए सिपाही

जीआरपी के थाना प्रभारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि इन सिपाहियों की कई बार कंप्लेन मिली थी। कई बार वॉर्निग देने के बाद भी यह नहीं सुधरे। इस पर एडीजी ने कड़ा रुख अपनाते हुए उनका ट्रांसफर लखनऊ और मुरादाबाद भेज दिया है। साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि अगर फ्यूचर में ऐसा कोई भी मामला प्रकाश में आता है तो ऐसे लोगों पर समुचित धाराओं में केस दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

लगातार पहुंच रही थी वसूली की शिकायत

रेलवे स्टेशन पर रिनाउंड ट्रेंस में सीट दिलाने के नाम पर वसूली की जा रही थी। इसकी कंप्लेन कई बार लोकल लेवल से लेकर हायर अथॉरिटीज तक की गई। पैसेंजर्स ने सिपाहियों पर सीधा आरोप लगाया कि वह ट्रेन में आईडी चेकिंग के नाम पर मनमानी वसूली करते हैं, वहीं सीट दिलाने के नाम पर भी उनकी वसूली जारी रहती है। इससे इनकार करने पर वह पैसेंजर्स को ट्रेन से बाहर तक कर देते हैं। इन सभी शिकायतों को एडीजी ने गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की है।

आई नेक्स्ट ने कई बार उठाया है मुद्दा

ट्रेंस में हो रही वसूली को लेकर आई नेक्स्ट काफी पहले से ही मामलों को एक्सपोज करता आया है। जहां यू-ट्यूब पर 'वसूली एक्सप्रेस' में वसूली करते सिपाहियों को साफ तौर पर देखा जा सकता है। वहीं इससे जुड़े मामलों को भी आई नेक्स्ट लगातार पब्लिश करता आया है।

इन पर हुई कार्रवाई

अवधेष यादव

हरिवंश भारती

सुधाकर सिंह

कमल किशोर मिश्र

परमात्मा सिंह

आनंद प्रकाश

इन ट्रेंस में है वसूली की शिकायत

कुशीनगर एक्सप्रेस

एलटीटी

गोरखधाम

अवध आसाम

जननायक

जनसाधारण

जनसेवा

एडीजी के आदेश पर म् सिपाहियों का गैर जनपदों में तबादला कर दिया गया है। इनपर मनमानी वसूली का अरोप था। भविष्य में भी अगर कोई ऐसा करता पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ समुचित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

- गिरिजा शंकर त्रिपाठी, प्रभारी, जीआरपी