- दूसरे चरण में पांच ब्लॉक में डाले गए वोट

GORAKHPUR: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में छिटपुट विवादों के साथ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मंगलवार को पांच ब्लॉक में कुल 58.86 प्रतिशत वोटिंग हुई। इस चरण में महिला वोटरों ने ज्यादा उत्साह दिखाया। सुबह 7 से शाम 5 बजे तक कुल 750801 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ ही जिला पंचायत के 316 और क्षेत्र पंचायत के 3025 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिकाओं में कैद हो गया।

पाली ब्लॉक रहा अव्वल

दूसरे चरण के मतदान में यहां पाली ब्लॉक अव्वल स्थान पर रहा। यहां सबसे ज्यादा 62 प्रतिशत वोटिंग हुई। भटहट में 58.5 प्रतिशत, जंगल कौडि़या में 57.8, कैंपियरगंज में 58 और सहजनवां ब्लॉक में भी कुल 58 प्रतिशत वोटिंग हुई। मतदान के हर दूसरे घंटे पर सभी ब्लाक से मिले वोटिंग प्रतिशत बताता है कि दिन चढ़ने के साथ मतदाताओं का उत्साह बढ़ता गया। सुबह 7 से 9 बजे तक कुल वोटिंग मात्र 9.5 प्रतिशत से शुरु होकर सुबह 11 बजे तक 20.1 प्रतिशत पर आ गया। इसके बाद दोपहर एक बजे तक मतदाताओं ने 37.4 प्रतिशत का रिकार्ड पार कर दिया। शाम तीन बजे 49 प्रतिशत और 5 बजे 58.86 प्रतिशत पर वोटिंग बंद हुई।

यहां हुआ पुर्नमतदान

पिपराइच के मतदान केंद्र गोपलापुर पर पहले चरण का पुनर्मतदान भी हुआ। वहां 510 पोलिंग सेंटर के 1191 बूथों पर मतदान हुए।

कहां कितना प्रतिशत हुई वोटिंग

भटहट : 58.86 प्रतिशत

जंगल कौडि़या : 57.8 प्रतिशत

पाली: 62 प्रतिशत

कैंपियरगंज: 58 प्रतिशत

सहजनवां: 58 प्रतिशत