- DDUGU से एग्जाम पास करने के बाद डिग्री के लिए दौड़ रहे स्टूडेंट्स

- 115 कॉलेजेज ने परीक्षा सामान्य विभाग को भेजा ही नहीं नॉमिनल रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू से संबद्ध कुछ कॉलेज, स्टूडेंट्स के पास होने के बाद भी उनका इम्तेहान ले रहे हैं। जी हां, यह इम्तेहान डिग्री के लिए है। कितने ही कॉलेजों ने यूनिवर्सिटी के परीक्षा सामान्य विभाग में अभी तक स्टूडेंट्स के नॉमिनल नंबर समेत डॉक्यूमेंट्स सबमिट नहीं किया। इस कारण स्टूडेंट्स की डिग्री नहीं बन पा रही। वहीं स्टूडेंट्स अपनी डिग्री के लिए परेशान हैं और यूनिवर्सिटी से कॉलेज तक का चक्कर काट रहे हैं। कुछ स्टूडेंट्स की कंप्लेन के बाद परीक्षा नियंत्रक ऑफिस की तरफ से संबंधित कॉलेजों को नोटिस दी गई है।

55 हजार से ज्यादा डिग्रियां

बता दें, डीडीयूजीयू से संबद्ध सैकड़ों कॉलेज ऐसे हैं जिन्होंने अब तक अपने यहां के स्टूडेंट्स की डिटेल परीक्षा सामान्य विभाग को नहीं दी है। करीब 55 हजार से ज्यादा ऐसे स्टूडेंट्स हैं जिनकी डिग्री बनाए जाने का काम ठप पड़ा हुआ है। परीक्षा सामान्य विभाग की मानें तो सेशन 2015-16 की डिग्री बनाए जाने के लिए सभी कॉलेजेज से नॉमिनल रोल नंबर समेत स्टूडेंट्स के डाक्यूमेंट्स मांगे गए थे। इसके लिए 31 अक्टूबर तक की समय सीमा निर्धारित की गई थी लेकिन 115 कॉलेजेज ने अब तक स्टूडेंट्स के डाक्यूमेंट्स यूनिवर्सिटी को नहीं भेजे हैं।

कॉलेज की है लापरवाही

नियमानुसार कॉलेज की तरफ से डिटेल्स भेजने के बाद परीक्षा सामान्य विभाग कॉलेज को डिग्री भेज देगा। स्टूडेंट्स कॉलेज से ही अपनी डिग्री ले सकेंगे। लेकिन कॉलेज वालों की लापरवाही से स्टूडेंट्स के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। उधर, समय से डिग्री न मिल पाने के कारण स्टूडेंट्स परेशान हैं। जॉब के लिए उन्हें डिग्री की सख्त जरूरत है लेकिन कॉलेज की लापरवाही का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है।

कोट्स

डिग्री के लिए कई बार यूनिवर्सिटी के चक्कर लगा चुका हूं, लेकिन अब तक डिग्री यूनिवर्सिटी से कॉलेज नहीं भेजी गई है। यूनिवर्सिटी का कहना है कि कॉलेज से नॉमिनल रोल नंबर ही नहीं मिले हैं।

- रविंद्र कुमार, स्टूडेंट

कई बार यूनिवर्सिटी के परीक्षा सामान्य विभाग का चक्कर लगाया, लेकिन अब तक डिग्री नहीं निकली। कॉलेज से भी पूछा, लेकिन कुछ नहीं पता चल रहा। यूनिवर्सिटी इसमें कॉलेज की लापरवाही बता रही है।

- मदन कुमार, स्टूडेंट

वर्जन

स्टूडेंट्स की डिग्री बनाए जाने का काम जारी है। जिन कॉलेजेज ने स्टूडेंट्स के डिटेल्स सबमिट नहीं किए हैं उन्हें नोटिस भेजी गई है।

- डॉ। अमरेंद्र कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डीडीयूजीयू