गोरखपुर (ब्यूरो)।डीआरआई पटना ने हाजीपुर जंक्शन के पास म्यांमार से आ रहा 5 किलोग्राम सोना गुरुवार को न्यू जलपाईगुड़ी से गोरखपुर जाने वाली कामाख्या गोमती नगर एक्सप्रेस (15077) से जब्त किया। तस्करी के सोने के साथ पकड़े गए दो तस्करों की निशानदेही पर गोरखपुर डीआरआई ने रामगढ़ताल एरिया के तारामंडल की एक खाली बिल्डिंग से एक तस्कर को 40 लाख रुपए के साथ अरेस्ट किया। डीआरआई का यह एक्शन गोरखपुर, पटना और कोलकाता में एक साथ चला।

3.05 करोड़ का सोना जब्त

डीआरआई पटना की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस रेड में पटना डीआरआई को दो तस्करों से 4996.150 ग्राम विदेशी सोना ट्रॉली बैग में भरा हुआ मिला, जिसकी कीमत 3 करोड़ 5 लाख 26 हजार 467.50 रुपए आंकी गई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया है कि यह सोना म्यांमार से तस्करी कर भारत लाया जा रहा था। हालांकि, कोलकाता में छापेमारी के दौरान इस गैंग का मुख्य सरगना फरार हो गया।

बैंकॉक से आ रहा तस्करी का सोना

डीआरआई के मुताबिक, वाया कोलकाता बैंकॉक से सोने की तस्करी की खेप भारत में लाई जाती है। इसके बाद तस्करी का यह सोना यूपी, बिहार और दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों में भेजकर खपाया जा रहा है। इस बीच लखनऊ डीआरआई ने गोरखपुर, पटना और कोलकता को गोल्ड तस्करी गैंग की एक बड़ी लीड दी। सूचना पर तीनों जगहों पर एक साथ टीम ने रेड की।

सुनसान बिल्डिंग में की रेड

गोरखपुर डीआरआई टीम ने रामगढ़ताल थाना एरिया के वरदायनी हॉस्पिटल के पास स्थित एक सुनसान बिल्डिंग में छापेमारी कर यहां से भी एक तस्कर को अरेस्ट किया है। उसके पास से 40 लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं। टीम का दावा है कि जल्द ही इस गैंग के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।