- 4जी सेट की खूब डिमांड, सैमसंग और रेडमी बनी पहली पसंद
- परचेज पर ऑफर्स की भी भरमार, बस धनतेरस का इंतजार
GORAKHPUR: फेस्टिव सीजन हो या ऑफ सीजन मोबाइल की ऐसी मार्केट है जो साल भर गुलजार रहती है। आए दिन टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट और गोरखपुराइट्स का इंटरेस्ट इस मार्केट को लगातार बूम देता है। फोर्थ जनरेशन सिम एक्टिवेट होने के साथ ही मार्केट भी हाईस्पीड दौड़ने लगी है। थ्रीजी सेट लेने वाले यूजर्स फोर्थ जनरेशन सिम लेने की जद्दोजहद में लग गए हैं। ऐसे में मार्केट में भी ढेरों लुभावने ऑफर्स के साथ एक से बढ़कर एक सेट मार्केट की रौनक को बढ़ा रहे हैं और लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट कर रहे हैं।
सैमसंग डिमांड में, रेड-मी की भी चाह
मोबाइल की बात करें तो इन दिनों सबसे ज्यादा डिमांड में फोर जी सेट हैं। इसमें भी लोग सैमसंग और रेडमी को तवज्जो दे रहे हैं। बेस्ड रेट के साथ अच्छे मोबाइल मिलने की वजह से इन कंपनीज के रोजाना कई दर्जन मोबाइल सेल हो रहे हैं। इसके साथ ही पैनासोनिक, लाइफ, ऑप्पो, विवो आदि कंपनी के सेट भी लोग पसंद कर रहे हैं।
हर मोबाइल पर खास तोहफा
मार्केट में दिवाली धमाका शुरू हो चुका है। इसकी वजह से गोरखपुराइट्स को लुभाने के लिए मोबाइल मार्केट भी तैयार है। लोग उनकी शॉप की ओर अट्रैक्ट हो, इसके लिए शॉप ओनर्स हर मोबाइल की खरीद पर लुभावने ऑफर्स दे रहे हैं। इतना ही नहीं मोबाइल हैंडसेट्स की रेंज के मुताबिक सेट के साथ ऑफर्स भी कस्टमर्स को मिल रहे हैं। आम दिनों में लाखों में रहने वाला यह बाजार दिवाली के दौरान दो करोड़ रुपए पर डे का हो जाता है।
2004 से है मोबाइल मार्केट
गोलघर में मोबाइल मार्केट की बात करें, तो पूर्वाचल का सबसे बड़ा मोबाइल मार्केट यहीं बलदेव प्लाजा में है। 2004 से शुरू हुए इस बाजार में करीब 250 से ज्यादा मोबाइल शॉप्स मौजूद हैं। शुरुआत में इस कैंपस में कुछ दुकानें शुरू हुई, धीरे-धीरे जब मार्केट में आवाजाही बढ़ी, तो थोक के साथ ही फुटकर शॉपओनर्स ने यहां अपनी दुकानें डाल ली। इन दिनों यह ऐसेसरीज के साथ ही मोबाइल की सबसे खास मार्केट के तौर पर जानी जाती है।
मोबाइल एंड रेंज
सैमसंग - 1200 से 51000
विवो - 7000 से 25000
ओप्पो - 6000 से 25000
पैनासोनिक - 3500 से 15000
जिओनी - 2000 से 30000
एमआई रेडमी - 8000 से 26000
एलवाईएफ - 4000 से 20000
लेनोवो - 5200 से 25000
ली टीवी - 10000 से 20000
आई फोन - 22000 से 90000
दिवाली के दौरान सबसे ज्यादा लोग मोबाइल परचेज करते हैं। लोगों को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि जहां से वह मोबाइल ले रहे हैं, वह दुकान सही हो। इसके साथ ही दुकानदार से मोबाइल की रसीद भी जरूर लें, जिससे बाद में उन्हें परेशानी न फेस करनी पड़े।
- दिनेश मोदी, मोदी मोबाइल वर्ल्ड, बलदेव प्लाजा