- बेसिक शिक्षा अधिकारी ने टीम के साथ गोला, बड़हलगंज और गगहा विकास खंड के 32 प्राथमिक विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

- निरीक्षण में बंद मिले कई स्कूल, गायब रहे 46 शिक्षकों को मौके पर ही किया निलंबित

GORAKHPUR: लगातार हो रहे निरीक्षण के बावजूद परिषदीय स्कूलों के शिक्षक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार को एक बार फिर बीएसए ओम प्रकाश यादव और सहायक वित्त लेखाधिकारी के नेतृत्व में पांच खण्ड शिक्षाधिकारियों ने 32 स्कूलों का निरीक्षण किया। स्कूल बंद मिलने पर 46 शिक्षकों को मौके ही निलंबित कर दिया गया तो अन्य मामलों में 36 का वेतन रोका गया है। वहीं देरी से आने पर तीन शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जबकि बिना सूचना के माह भर से गायब होने पर एक अनुचर की संविदा समाप्त कर दी गई है।

मचा है विभाग में हड़कंप

बीएसए और सहायक वित्त लेखाधिकारी के साथ खंड शिक्षाधिकारी इन्द्रजीत कुमार, जनार्दन यादव, बीके राय, अरूण सिंह और मुसाफिर पटेल ने बड़हलगंज गोला और गगहा विकास खण्ड के स्कूलों स्कूलों का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान सूचना के अनुपस्थित रहने, सहायक अध्यापकों का अवकाश उपस्थिति पंजिका पर न चढ़ाने, पर प्रसूता अवकाश स्वीकृत न होने के बावजूद अवकाश चले जाने के साथ ही स्कूलों में ताला बंदी के मामले पाए। निरीक्षण के समय स्कूल पहुंचने पर, एमडीएम में गड़बड़ी मिलने पर, बिना सूचना के कई दिनों से गायब होने सहित अन्य मामलों में शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है।

जारी रहेगी कार्रवाई

बीएसए ओम प्रकाश यादव ने बताया कि जिन शिक्षकों को निलंबित किया गया है उन्हें किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा 38 शिक्षकों का वेतन रोका गया है। जब तक इन सभी से सवाल जवाब नहीं हो जाता तब तक इनके विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं 3 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जबकि एक की संविदा समाप्त कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आगे भी सरप्राइज चेकिंग जारी रहेगी। जो भी अनुपस्थित पाया गया। उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।