- अभियान के दूसरे दिन 3 कंज्यूमर्स के घर पकड़ी गई चोरी
GORAKHPUR : बिजली चोरी पकड़ने के लिए शुरू हुए अभियान के दूसरे चरण का दूसरा दिन सिटी के बेतियाहाता, सूरजकुंड और बशारतपुर एरिया में चेकिंग हुई। चेकिंग अभियान के दौरान बिजली विभाग की टीम ने कुल म्ब् कनेक्शन चेक किए। इस दौरान बिजली विभाग ने कुल ब्क्.7भ् लाख रुपए की वसूली भी की।
अधिक हुई बकाया वसूली
इस अभियान में भिाग बकाया वसूली पर अधिक ध्यान दे रहा है। ट्यूज्डे को बिजली विभाग की टीम ने कुल म्ब् कनेक्शन चेक किए, जिसमें कुल ब्भ् कनेक्शन काटने के साथ ही साथ ब्क्.7भ् लाख रुपए की वसूली की, जबकि मात्र फ् बिजली चोर पकड़े। वहीं इस दौरान कुल ख्9 कंज्यूमर्स के यहां मीटर बदले गए और क्क् कंज्यूमर्स के यहां लोड भी बढ़ाया गया। राप्तीनगर एसडीओ वाईके चतुर्वेदी ने बताया कि चेकिंग अभियान में डोर-टू-डोर चेकिंग की जा रही है। मौके पर लोड बढ़ाने के साथ ही साथ न्यू कनेक्शन भी दिया जा रहा है।