- गोरखनाथ पुलिस ने चार युवकों को किया अरेस्ट

- रसूलपुर मोहल्ले में एजेंसी खोलकर बना रहे थे बेवकूफ

GORAKHPUR: इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। थर्सडे इवनिंग गोरखनाथ पुलिस ने चार लोगों को अरेस्ट किया। उनके खिलाफ बेरोजगार युवकों ने तहरीर दी थी। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस जांच में जुटी है। एसओ ने कहा कि एजेंसी खोलकर जालसाजों ने कई बेरोजगार युवकों को बेवकूफ बनाया है।

इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायरेक्ट भर्ती का झांसा

गोरखनाथ एरिया के अंसारी रोड, हुमायूपुर में कुछ लोगों ने आफिस बनाया। इंटर नेशनल एयरपोर्ट पर नौकरी के लिए डायरेक्ट भर्ती का आवेदन निकाला। सुपरवाइजर, ग्राउंड स्टाफ, लेबर, टेक्निशियन, स्टोर्स इंचार्ज सहित पदों पर भर्ती का झांसा दिया। तनख्वाह साढ़े क्0 से लेकर क्8 हजार रुपए बताई। ड्यूटी के दौरान रेजीडेंस और खाना फ्री देने की बात की। इसके लिए आरोपियों ने खूब प्रचार किया। सिटी से लेकर देहात तक युवकों को नौकरी का झांसा दिया।

पंपलेट पाकर पहुंचे, जमा कराई रजिस्ट्रेशन की फीस

नौकरी पाने के चक्कर में तमाम युवकों ने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। एजेंसी पर पहुंचने पर हर व्यक्ति से दो हजार भ्0 रुपए जमा कराया जाता था। इसके बदले में बेरोजगारों को एक रसीद भी दी गई। लेकिन काफी प्रयास के बाद भी जब युवकों को नौकरी नहीं मिली तो वे परेशान हो गए। नौकरी के लिए कोई काल नहीं आई तो रुपए लौटाने की बात करने लगे। लेकिन एजेंसी पर मौजूद लोग टरकाने लगे। आरोप है कि नौकरी मांगने पर जानमाल की धमकी दी गई।

पंपलेट बांटकर थोक के भाव काटी रसीद

इन लोगों ने तहरीर दिया कि जालसाजी, अमानत में खयानत में डायरेक्ट भर्ती का पंपलेट छपवार कर बांटा गया था। संपर्क करने पर दो हजार भ्0 रुपए प्रति व्यक्ति जमा किया। काफी दिनों से साल भर से कम रहे थे। अंसारी रोड पर हुमायपुर उत्तरी में रहते थे। ये लोग अपना कार्यालय और आवास बनाए थे। उनसे तंग आकर कैंपियरगंज के तेनुआ विश्वभरपुर निवासी विनोद कुमार, योगेंद्र कुमार, महराजगंज जिले के कोठीभार एरिया के राजबली टोला निवासी विनय कुमार और उसके दोस्त रतन कुमार थाने पहुंचे। युवकों ने नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया।

आरोपियों को अरेस्ट करके पुलिस ने शुरू की जांच

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की शिकायत हुई तो पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने चार लोगों को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में उनकी पहचान हरियाणा के मेवात निवासी फत्ते मोहम्मद, चंपारण के नाथनगर निवासी सुभान, गाजियाबाद के इंद्रापुरम निवासी योगेंद्र और सीतामढ़ी के जानीपुर निवासी विवेक के रूप में हुई। चारों के खिलाफ जालसाजी के तहत कंप्यूटर में एफआईआर दर्ज की गई।

नौकरी के नाम पर लोगों को ठग रहे थे। शिकायत मिलने पर जांच पड़ताल की गई। मामला सही पाए जाने पर चारों को अरेस्ट कर लिया गया। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

विज्येंद्र सिंह, एसओ, गोरखनाथ