गोरखपुर (ब्यूरो)। एनई रेलवे जीएम चंद्र वीर रमण के निर्देश एवं प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक संजय मिश्र के मार्गदर्शन में 23 सितंबर को गोरखपुर से मऊ रेल खंड पर चेकिंग चलाया गया। गोरखपुर से गोंडा रेल खंड पर भी चेकिंग अभियान चला।
दोनों रूट पर हुई चेकिंग
स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान में गोरखपुर से मऊ खंड में आधा दर्जन से ऊपर की गाडिय़ों व स्टेशनों पर प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक दस्ता/मुख्यालय के टिकट जांच कर्मचारियों ने आरपीएफ की मदद से टिकट जांच किए गए। इस रूट के जांच में 121 बिना टिकट/अनियमित टिकट अथवा बिना बुक सामान के मामले पकड़े गए। जिनसे रेल राजस्व के रूप में 88,480 रुपए की वसूली की गई। वहीं गोरखपुर से गोंडा रेल खंड में टिकट जांच में 239 बिना टिकट/अनियमित टिकट के साथ बिना बुक सामान के मामले पकड़े गए, जिनसे रेल राजस्व के रूप में 1,85,040 रुपए की वसूली की गई।
दूसरे दिन 25,620 रुपए की हुई वसूली
वहीं स्पेशल टिकट जांच अभियान के दूसरे दिन यानी 24 सितंबर को गोरखपुर से बस्ती रेल खंड में एक दर्जन से अधिक ट्रेन व स्टेशनों पर प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक दस्ता/मुख्यालय के टिकट जांच कर्मचारियों व आरपीएफ के सहयोग से टिकट जांच के दौरान 52 बिना टिकट/अनियमित टिकट अथवा बिना बुक सामान के मामले पकड़े गए, जिनसे रेल राजस्व के 25,620 रुपए की वसूली की गई। गाडिय़ों में बिना टिकट यात्रियों के चलने से टिकट धारक यात्रियों तथा आरक्षित श्रेणी में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को असुविधा होती है, रेल राजस्व की क्षति होती है तथा यात्रियों की सुरक्षा भी प्रभावित होती है। यात्रियों की सुविधा के लिए इस तरह का टिकट जांच अभियान मंडलों के विभिन्न स्टेशनों एवं गाडिय़ों में आगे भी चलाया जाएगा।
रेलवे की तरफ से स्पेशल टिकट जांच अभियान चलाया गया। चेकिंग के लिए गोरखपुर से मऊ और गोरखपुर से गोंडा रुट पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जो बिना टिकट यात्री और उनके सामान थे, उनसे जुर्माना वसूला गया। यह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।
- पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे