गोरखपुर (ब्यूरो)। रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 70-75 हजार यात्रियों का आवागमन होता है। इन दिनों गर्मियों में यात्रियों की भीड़ बढऩे से रेलवे प्रशासन ने भी समर स्पेशल ट्रेन चला रही है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त टीम प्लेफॉर्म-1 से प्लेटफॉर्म-9 तक तैनाती की गई है। सुबह, दोपहर व रात के वक्त इन सभी की ड्यूटी लगाई गई है, जो रिजर्वेशन कराकर यात्रियों के साथ लूटपाट और लगेज पर हाथ साफ करते है।
ट्रेंस में बढ़ गई एस्कार्ट
आरपीएफ प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि कुल 18 सब इंस्पेक्टर हैैं, इनमें से आधा दर्जन को स्पेशल ड्राइव में तैनात किया गया है। वहीं 45 हेड कांस्टेबल हैैं। इनमें भी एक दर्जन को स्पेशल ड्राइव में लगाया गया है। साथ में कांस्टेबल की तैनाती की गई है। जो रिपोर्ट प्रतिदिन पोस्ट पर करेंगे। ट्रेन में चलने वाले स्कार्ट की अलग रिपोर्ट तैयार की जा रही है। साथ ही स्टेशन पर गश्त करने वाली टीम की रिपोर्ट अलग से बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कुल 32 ट्रेनों में इन दिनों एस्कार्ट चल रही है। वहीं जीआरपी प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 13 ट्रेन में एस्कॉर्ट में चल रही है। जो गोरखपुर से बनकर ट्रेने चलती है। उन्हीं ट्रेंस में एस्कॉर्ट की तैनाती की गई है।
इन ट्रेनों में पैनी नजर
- चौरीचौरा एक्सप्रेस
- छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस
- बाघ एक्सप्रेस
- इंटरसिटी
- कृषक एक्सप्रेस
जीआरपी टीम
- प्रभारी - 1
- सब इंस्पेक्टर - 9
- हेड कांस्टेबल - 37
- कांस्टेबल - 47
- ट्रेन एस्कॉर्ट - 13
आरपीएफ टीम
- प्रभारी - 1
- सब इंस्पेक्टर - 10
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर - 18
- हेड कांस्टेबल - 45
- कांस्टेबल - 99