गोरखपुर (ब्यूरो)। 'पुष्पा'साथ में ही वहां आने वाले प्रेमी जोड़ों को दरोगा बन ब्लैकमेल कर धनउगाही भी करता है। उसकी हरकतों से पुलिस के साथ ही पब्लिक भी परेशान रहती है। राहत वाली बात ये है कि एम्स थाने की पुलिस ने मंगलवार को उसे अरेस्ट कर कोर्ट में पेशी करा जेल भिजवा दिया है। 24.70 अल्प्राजोलम संग धराया
एम्स थाना पुलिस ने शातिर वन तस्कर दयानन्द निषाद उर्फ दयान उर्फ डायना उर्फ देवेन्द्र कुमार निवासी रजही रमसरिया को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से 24.70 ग्राम अल्प्राजोलम पाउडर बरामद किया है। वह 2022 के एक एनडीपीएस मुकदमे और वन अधिनियम के मुकदमे में फरार चल रहा था।
खोराबार थाने का हिस्ट्रीशीटर है डायना
एम्स थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्र ने बताया कि डायना वन माफिया है। यह जंगल से लकडिय़ों की चोरी कर तस्करी करता है। यह खोराबार थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। इसपर कुल 7 केस दर्ज है। यह पहले कुसम्ही जंगल मे नकली दरोगा बनकर बुढिय़ा माता मंदिर और विनोद वन आने वाले प्रेमी युगल को धमका कर छेडख़ानी और लूट की घटनाओं को भी अंजाम देता था। जिसमे कई बार जेल भी जा चुका है। पुलिस को सूचना मिली कि वह घर पर मौजूद है। जब पुलिस ने दबिश दी तो वह पीछे के दरवाजे से भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। डायना के पास से नशीला पदार्थ मिला है। वह नशीले पदार्थ की भी तस्करी करता है।