गोरखपुर (ब्यूरो)। इस दौरान अगर कोई बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया तो उनसे डबल पेनाल्टी वसूल की जाएगी। विभाग के जिम्मेदारों ने हिदायत दी है कि कंज्यूमर खामियों को दूर करते हुए पास के बिजली घरों पहुंच कर अपना लोड बढ़वा ले, नहीं तो विभाग उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कई इलाकों में हुई पेट्रोलिंग

चीफ इंजीनियर आशु कालिया के निर्देश पर मंगलवार को एसई शहर ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ रात 9 बजे से 12 बजे तक पेट्रोलिंग की। इस दौरान शिकायत के आधार पर राप्तीनगर बिजली घर इलाके, शाहपुर बिजलीघर में नहर रोड, शिवपुर शहबाजगंज आदि खंभों के कटिया कनेक्शन और लोड चेक किए गए। इस दौरान कई जगहों पर विद्युत भार अधिक पाई गई। इसकी टेस्ट चेकिंग कराई जा रही है। एसई ई। लोकेंद्र बहादुर ने बताया कि नाइट रेड ऑपरेशन के तहत प्रतिदिन लाइन लॉस वाले एरिया में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

लाइन लॉस

सब स्टेशन फीडर

रानीबाग कातूर

रामघर तारामंडल जीडीए फस्ट

नॉर्मल तुर्कमानपुर

दुर्गाबाड़ी जटेपुर उत्तरी

सूरजकुंड बहरामपुर

इंडस्ट्रियल इस्टेट कुन्तीनगर

मोहद्दीपुर नार्थ

खोराबार एयरफोर्स

न्यू राप्तीनगर नकहा नंबर एक

शाहपुर गीता वाटिका

शहर के कई इलाके में नाइट रेड ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस दौरान लोड और कटिया कनेक्शन की जांच की जा रही है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। साथ ही लाइन लॉस एरिया के फीडर्स की जांच भी कराई जाएगी। इस दौरान कोई भी बिजली चोरी करते पकड़ा गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर