गोरखपुर (ब्यूरो)। यातायात थाना परिसर में लगी होर्डिंग जमींदोज हो गई। वहीं, आंधी-पानी के चलते शहर के सभी बिजलीघरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सप्लाई चालू करने पर ज्यादातर फीडरों से जुड़े क्षेत्रों में खम्भा व तार क्षतिग्रस्त होने से बिजली बहाल नहीं हो सकी। जगह-जगह एचटी लाइन व एल्टी लाइन के तारों पर पेड़ व डाली गिरने से बिजली संकट खड़ा हो गया। टाउनहाल, सूरजकुंड व रानीबाग बिजलीघर से जुड़े मोहल्लों को छोड़कर अन्य प्रभावित मोहल्लों में सुबह 10 बजे तक सप्लाई बहाल हो सकी।

मानसरोवर के सामने धंसी मेन सड़क

सूरजकुंड स्थित रामलीला मैदान मानसरोवर के सामने मेन सड़क बारिश में पूरी तरह से धंस गई। अलग-अलग हिस्सों में सड़क के धंसने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर निगम के अफसरों का कहना है कि सड़क के नीचे किसी जानवर ने अपना घर बना लिया था। जिसके चलते सड़क के नीचे की मिटटी खिसक गई और सड़क धंस गई। आनन-फानन में मलबा डालकर सड़क को पाटा गया।

बंद रहे कई सबस्टेशन

बिजली निगम के मुताबिक भोर में 3 बजे तेज आंधी व पानी शुरू होने पर ट्रांसमिशन बिजलीघर से जुड़े 33 केवी बिजलीघरों की सप्लाई ठप कर दी गई। आधे घंटे बाद आपूर्ति बहाल होने पर सूरजकुंड व रानीबाग बिजली घर को छोड़कर अन्य बिजली घरों की सप्लाई बहाल हो सकी। लेकिन तार व खम्भा क्षतिग्रस्त होने से 11 केवी फीडर चालू नहीं हो सके। खोराबार बिजलीघर के आवास विकास फीडर से जुड़े मोहल्लों में सुबह 9.30 बजे सप्लाई बहाल हो सकी। रुस्तमपुर बिजलीघर से जुड़े कठौर क्षेत्र में आधा दर्जन खंभा व तार टूटने के कारण देरशाम तक सप्लाई बहाल होने पर लोगों को राहत मिली। मोहद्दीपुर ट्रांसमिशन बिजलीघर के पास टाउनहाल बिजलीघर की 33 केवी लाइन का केबल बाक्स जलने से सप्लाई बहाल होने में समय लगा। विश्वविद्यालय बिजलीघर परिसर में ट्रांसफार्मर की खराबी के कारण दोपहर बाद सप्लाई बहाल हो सकी। सूरजकुंड व राप्तीनगर के भगवानपुर फीडर क्षेत्र में भी देरशाम तक बिजली बहाल हो सकी। तारामंडल व सर्किट हाउस बिजलीघर से जुड़े मोहल्लों में जगह-जगह फ्यूज उडऩे से लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा।

सूरजकुंड क्षेत्र में एचटी लाइन पर पेड़ गिरने से ठप रही बिजली

सूरजकुंड बिजलीघर की 33 केवी लाइन पर पेड़ गिरने से लोगों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी। नार्मल बिजलीघर से जुड़े इलाकों में दोपहर तक सप्लाई बहाल हो सकी। शाम को बिजलीघर की लाइन का इंसुलेटर बस्ट होने से दोबारा बिजली ठप हो गई। आनन-फानन में उसे लालडिग्गी बिजलीघर से जोड़कर सप्लाई दी गई।

यहा पोल व तार क्षतिग्रस्त

खोराबार, सूरजकुंड, विकासनगर, भगवापुर, तारामंडल, रुस्तमपुर, सुभाष चंद बोस नगर, बिछिया, गायत्री नगर, नंदानगर, पादरी बाजार समेत अन्य मोहल्लों में जगह-जगह पेड़ व पेड़ की डाली टूटकर तारों पर गिरने से दर्जनभर से अधिक खंभे व करीब 2 किमी तार क्षतिग्रस्त हो गए।

पानी का संकट

बिजली सप्लाई बाधित होने से पानी का भी संकट खड़ा हो गया। बिजली नहीं होने से पानी की टंकियां खाली हो गई। इनवर्टर भी जवाब दे गए।

बिजली कंट्रोल रूम में दर्ज की गई 30 कंप्लेन

3 बजे भोर में आई आंधी पानी के चलते कंट्रोल रूम के नंबर पर शिकायतों का अंबार लग गया। कंट्रोल रूम कर्मचारी ने बताया कि सुबह से लेकर रात तक करीब 30 कंप्लेन आईं। मोहद्दीपुर, रुस्तमपुर, पादरी बाजार, शाहपुर, सहजनवां, खोराबार ग्रामीण, खोराबार शहर, मानीराम और सेवई बाजार के 11 केवी के फीडर से जुड़े इलाके में सप्लाई प्रभावित रही। हालांकि, दोपहर बाद सभी जगहों की सप्लाई बहाल की गई। वहीं, 33 केवी के सिकरीगंज, हरीहरपुर, कैंपियरगंज, जगदीशपुर, नयापार के बिजलीघर बंद रहे।

पब्लिक कमेंट

बारिश के चलते इलाके में भोर से ही सप्लाई ठप हो गई। सुबह नींद खुली तो पानी का टंकियां खाली हो गई। दोपहर बाद बिजली सप्लाई बहाल होने के बाद राहत मिली।

राकेश श्रीवास्तव, मानस विहार कॉलोनी

बिजली सप्लाई बाधित होने पर कंट्रोल रूम में कॉल की तो बताया गया कि खंभा गिरने और तार टूटने की वजह से दिक्कत है। दिन में करीब 10 बजे सप्लाई बहाल हो सकी।

सुनील शुक्ला, शिवपुर सहबाजगंज

रात में आई तेज आंधी-पानी की वजह से खंभे और तार टूट गए थे। सुबह जेई और बिजली कर्मचारियों ने मरम्मत कार्य शुरू किया। उनके प्रयास से सभी इलाकों में सप्लाई बहाल कर दी गई है।

ई। यूसी वर्मा, एसई शहर