गोरखपुर (ब्यूरो).राष्ट्रपति के मंच से दर्शक दीर्घा की दूरी 15 फीट से ज्यादा रखी जाएगी। सबसे आगे विशिष्ट जन के बैठने के लिए सोफा रहेगा, उसके बाद सामान्य कुर्सियां रखी जाएंगी।

महामहिम को टेराकोटा के 'कबीरÓ गिफ्ट करेंगे उद्योगपति

गोरखपुर की पहचान वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) टेराकोटा की धूम राष्ट्रपति के आगमन पर भी देखने को मिलेगी। चार जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर स्थित गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद उस दिन नाइट हाल्ट भी गोरखपुर में करेंगे। दूसरे दिन पांच जून को राष्ट्रपति संतकबीर नगर स्थित कबीर परिनिर्वाण स्थली जाएंगे। जहां पर गीडा के उद्योगपति भी महामहिम से मिलेंगे और उन्हें गोरखपुर की पहचान टेराकोटा के कबीर, गणेश और श्रीराम की मूर्ति गिफ्ट करेंगे।

14 इंच की मूर्ति का ऑर्डर

टेराकोटा के कलाकारों की कला देश विदेश में फेमस है। ये गोरखपुर की पहचान बन चुका है। गोरखपुर गीडा के उद्योगपति प्रवीण मोदी ने बताया कि करीब 12-14 इंच की कबीर, गणेश और श्रीराम की मूर्ति टेराकोटा कलाकारों द्वारा तैयार कराई जा रही है। टेराकोटा के कलाकार उसको अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। मगहर स्थित कबीर परिनिर्वाण स्थली पर राष्ट्रपति को अध्यक्ष विष्णु प्रसाद अजीत सरिया और पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल और प्रवीण मोदी सबसे पहले शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान करेंगे। इसके बाद टेराकोटा कलाकारों द्वारा तैयार मूर्ति राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को गिफ्ट के रूप में प्रदान करेंगे। प्रवीण मोदी ने बताया कि पांच जून को पर्यावरण दिवस है। इसलिए हम लोग कबीर परिनिर्वाण स्थली पर चंदन, रूद्राक्ष, सेमर समेत अन्य पौधे महामहिम के हाथों से लगवाएंगे। उन्होंने बताया कि इससे पर्यावरण को हरा-भरा करने का एक संदेश भी पब्लिक में जाएगा। प्रवीण मोदी ने बताया कि संतकबीर नगर के मगहर स्थित कबीर परिनिर्वाण स्थली पर आयोजित राष्ट्रपति के प्रोग्राम को अटेंड करके हम लोग गीडा आएंगे। पर्यावरण दिवस के अवसर पर गीडा में भी हजारों पौधे सारे व्यापारी मिलकर लगाएंगे। प्रवीण मोदी ने बताया कि देश के प्रथम नागरिक महामहिम राम नाथ कोविंद के साथ उनकी पत्नी और बेटी भी गोरखपुर आ सकती हैं। मगहर स्थित कबीर परिनिर्वाण स्थली पर उनका भी स्वागत गीडा के उद्योगपित करेंगे। उन्होंने बताया कि महामहिम से मुलाकात को लेकर सभी लोग एक्साइटेड हैं।