गोरखपुर (ब्यूरो).उमस भरी गर्मी में एसी ज्यादा चलने से जिले में बिजली की मांग 250 मेगावॉट तक पहुंच गई है। इसका सीधा असर अलग-अलग क्षमता के ट्रांसफार्मरों पर पड़ रहा है। ईई वर्कशाप अविनाश गौतम ने बताया, मध्यम श्रेणी के ट्रांसफार्मरों की मांग सबसे अधिक होती है। इनमें 250, 400 और 630 केवीए के ट्रांसफार्मर होते हैं। पिछले दस दिनों में कुल 35 ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 400 केवीए के 22 ट्रांसफार्मर, 630 केवीए का 1 ट्रांसफार्मर और 250 केवीए के 12 ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं। प्राथमिकता के आधार पर इन्हें फिर से तैयार किया जा रहा है।
तीन दिन में फुंक गए 4 ट्रांसफार्मर
शाहपुर बिजली घर में पिछले दिनों 8 एमवीए का ट्रांसफार्मर अधिक विद्युत भार की वजह से जल गया था। इस दौरान नए ट्रांसफार्मर से लिए कानपुर से संपर्क किया। शाहपुर के बिजलीघर से जुड़े फीडरों में रोस्टिंग की व्यवस्था से आपूर्ति शुरू की गई। इससे 6 ट्रांसफार्मरों पर अतिरिक्त भार पड़ गया। ईई ने बताया कि इस दौरान भी 6 ट्रांसफार्मर (400केवीए) बारी बारी कर जल गए थे।
11 ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में सुरक्षित
ईई ने बताया, फिलहाल वर्कशॉप में 11 ट्रांसफार्मर सुरक्षित रखे गए हैं। ये सभी मध्यम भार वाले ट्रांसफार्मर हैं। इनमें 400 केवीए के 4 और 250 केवीए के 7 ट्रांसफार्मर हैं। बताया कि 400 केवीए के एक ट्रांसफार्मर को सही कर वापस चलने की स्थिति में लाने में 8 से 10 दिन लग जाते हैं। ट्रांसफार्मरों के लगातार जलने से समस्या बढ़ गई है।
जिले में कंज्यूमर
शहरी क्षेत्र में --2.20 लाख
ग्रामीण क्षेत्र प्रथम- 3.50 लाख
ग्रामीण क्षेत्र द्वितीय-3.20 लाख
बिजली की मांग रोजाना-250 मेगावॉट
यह है उपलब्धता
10 केवीए - 193
16 केवीए - 45
25 केवीए - 335
63 केवीए - 151
100 केवीए - 35
160 केवीए - 09
250 केवीए - 10
400 केवीए - 05
630 केवीए - 02