गोरखपुर (ब्यूरो)।भीषण गर्मी के बीच आधा दर्जन इलाके की बिजली गुल होने से 16 हजार की आबादी में हाहाकार मच गया। गर्मी व उमस से बेहाल लोग आधी रात को बिजली सप्लाई बहाल होने का इंतजार करते रहे। उधर बिजली कट्रोल रूम नंबर से सप्लाई बहाल होने की जानकारी ले रहे थे। बुधवार की भोर 3 बजे सप्लाई बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

ब्लास्ट होने से सप्लाई प्रभावित

राप्तीनगर उपकेंद्र से जुड़े रामजानकी नगर फीडर ब्लास्ट होने के कारण फीडर बिजली सप्लाई ठप हो गई। करीब 1200 कंज्यूमर्स को गर्मी में परेशानी झेलनी पड़ी। उधर बिजली कर्मचारियों ने खराब जावा कांटेक्ट बदलकर और मरम्मत कार्य कर दो घंटे बाद बिजली सप्लाई बहाल की। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

गर्मी के कारण बढ़ रहे फाल्ट

भीषण गर्मी व उमस के कारण शहर के विभिन्न एरियाज में फाल्ट की संख्या बढ़ गई है। सर्वाधिक प्रॉब्लम रात के समय हो रही है। लोड पडऩे पर 33 केवी व 11 केवी के जंपर कट जा रहे हैं। ऐसे में शहर के लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है।

प्रभावित एरिया कंज्यूमर

दिव्यनगर प्रथम 3767

दिव्यनगर सेकेंड 4354

एयर पोर्ट 806

आवास विकास 2428

रानीडीहा 2549

इंजीनियरिंग कॉलेज 02

बहार 512

गंधार 421

कुल ------------- 16,039

खोराबार उपकेंद्र में 33 केवीए जंफर कट जाने से सप्लाई में दिक्कत आई थी। अफसरों और कर्मचारियों के प्रयास से बिजली सप्लाई बहाल की गई है।

ई। यूसी वर्मा, एसई शहर