-चरगांवा स्थित आईटीआई कॉलेज में आईटी लैब बनाए जाने के लिए शासन से आया 30 लाख रुपए का बजट
GORAKHPUR: आईटीआई स्टूडेंट्स को हाइटेक करने के लिए शासन ने एक कदम और बढ़ाया है। चरगांवा स्थित आईटीआई कॉलेज में आईटी लैब बनाए जाने के लिए शासन से फ्0 लाख रुपए का बजट आया है। लैब कंप्लीट कराने का जिम्मा कार्यदायी संस्था रूरल इंजीनियरिंग सर्विस को दी गई है। कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश राम ने बताया कि आईटी लैब बनने से आईटीआई स्टूडेंट्स को कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी प्रोवाइड की जाएंगी। इससे उन्हें किसी प्रकार की टेक्नोलॉजी से संबंधित कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि आईटी लैब पूरी तरह से एयरकंडीशंड होगा। यहां स्टूडेंट्स को लेटेस्ट साफ्टवेयर से अपडेट कराया जाएगा। चरंगावा आईटीआई कॉलेज के अलावा खजनी, रेलवे कॉलोनी असुरन और कैंपियरंगज के आईटीआई कॉलेज में आईटी लैब बनाए जाएंगे। इसके लिए दो महीने का वक्त भी निर्धारित किया गया है। उन्होंने संभावना जताई कि इस सत्र से स्टूडेंट्स कंप्यूटर लैब का इस्तेमाल शुरू कर देंगे।