- पुलिस लाइंस के पास स्थित ऑटोमोबाइल शॉप की घटना
- नौ इंच की दीवार काट लिए चोर, पुलिस को भनक तक नहीं लगी
GORAKHPUR: जिले में चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। आए दिन हो रही चोरी से पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस खुद ही बेबस हो चुकी है। पुलिस लाइंस के पास बेखौफ चोरों ने बलवीर ऑटोमोबाइल शॉप की दीवार काटकर अंदर से नकदी समेत एक लाख रुपए का माल साफ कर लिया। बुधवार की सुबह शॉप ओनर को घटना की जानकारी हुई। दुकान के अंदर का सामान बिखरा हुआ था। यह देखकर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वॉयड मामले की जांच में लगी है।
वारदात को अंजाम
कैंट एरिया के बेतियाहाता के रहने वाले बलवीर सिंह की पुलिसलाइंस के पास बलवीर ऑटोमोबाइल्स के नाम से स्पेयर पार्ट्स की शॉप है। मंगलवार की शाम करीब 7:30 बजे दुकान बंद कर मालिक घर चले गए। रोज की तरह सुबह 11 बजे दुकान खोलने पहुंचे। जैसे ही शटर उठाया गया। शॉप के दाहिनी तरफ की नौ इंच की दीवार काट हुई थी। अंदर रखा सामान पूरी तरह से बिखरा हुआ था। कैश काउंटर में रखा 4 हजार रुपए नकदी समेत 1 लाख रुपए के स्पेयर पार्ट्स गायब थे।
सीसी कैमरा तोड़ डाला
दुकान के अंदर घुसे शातिर चोरों ने बड़ी चालाकी के साथ शॉप के अंदर लगा सीसी टीवी कैमरा तोड़ दिया। इसके बाद अंदर रखा डीवीआर उठा ले गए।
दुकान में तीसरी बार चोरी
बलवीर आटोमोबाइल्स शॉप में चोरी की यह तीसरी घटना है। इससे पहले भी दो चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस उसका खुलासा आज तक नहीं कर पाई है। चोर को पकड़ने के लिए शॉप ओनर ने सीसी टीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया था। लेकिन न तो चोर पड़े गए और न ही सामान की बरामदगी हो पाई।
पहले की चोरियां
-अक्टूबर 2014 में एक लाख की चोरी
-मई 2015 में सवा लाख की चोरी
-जनवरी 2016 में सेंध काटकर एक लाख की चोरी
पुराना पोस्टमार्टम हाउस तक गया खोजी कुत्ता
घटना की जानकारी होने पर डॉग स्क्वॉयड की टीम मौके पर पहुंची। बड़ी बारीकी के साथ मामले की पड़ताल की गई। इस दौरान खोजी कुत्ता घटनास्थल का जायजा लेते हुए रेलवे स्टेशन स्थित पुराना पोस्टमार्टम हाउस की गली तक पहुंचा। इसके बाद यहां से वापस लौट गया। उधर पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है।
मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। लगातार तीन बार चोरी होना गंभीर बात है। इसके लिए पुलिस टीम को निर्देशित कर दिया है। जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
-हेमंत कुटियाल, एसपी सिटी