गोरखपुर (ब्यूरो)। मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में बिहार के गोपालगंज निवासी 15 वर्षीय किशोरी व सिवान निवासी 40 वर्षीय महिला भर्ती थी। किशोरी ने गुरुवार देर रात व
महिला ने शुक्रवार को अंतिम सांस ली। इसी वार्ड में भर्ती सिद्धार्थनगर के तेतरी बाजार निवासी 52 वर्षीय पुरुष ने भी शुक्रवार को दम तोड़ दिया। संक्रमितों में एम्स के एक डाक्टर,
एक साल का बच्चा समेत 12 लोग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटहट के दो डाक्टर, सात व 10 साल के बच्चे, मेडिकल कॉलेज में एक डाक्टर व एक 12 साल के बच्चे समेत चार
लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नीनाथापा में एक ही परिवार के तीन लोगों में संक्रमण मिला है, इसमें एक बच्चा भी है, जिसकी उम्र एक साल से कम है। फातिमा अस्पताल में
चार लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। इसमें तीन लोग एक ही परिवार के हैं, उसमें एक साल का बच्चा भी शामिल है। झरना टोला एक परिवार में चार साल के बच्चे समेत तीन लोगों
की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महुआडाबर निवासी पांच वर्षीय, जंगल अगही निवासी एक वर्षीय, सूबा बाजार के 10 वर्षीय बच्चे में भी संक्रमण मिला है। रेलवे स्टेशन पर हुई जांच में
आठ यात्रियों, रेलवे अस्पताल में चार, खाद कारखाना के आठ कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बांसगांव के एक परिवार में तीन व राप्तीनगर फेज- तीन के एक परिवार में दो
लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि पहली लहर से लेकर अब तक 65,491 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 63,086 लोगों ने कोरोना
को मात दे दी है। 855 की मौत हो चुकी है। उन्होंने लोगों से बचाव की अपील की है।