गोरखपुर (ब्यूरो)।सूचना पर पहुंची पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के जरिए बोलेरो सवारों की पहचान में जुटी है। लूट के शिकार रिटायर्ड दरोगा सुरेश यादव ने पुलिस को तहरीर दी है।
सड़क पर वाहन कर रहे थे इंतजार
जानकारी के अनुसार झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा के कोईरान टोला निवासी सुरेश यादव पुलिस विभाग से दरोगा पद से रिटायर हैं। वह मंगलवार दोपहर में सुबाबाजार कस्बा स्थित एसबीआई से रुपए निकालने आए थे। बैंक से 28,000 रुपए निकालकर वह घर जाने के लिए सड़क पर वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी एक बोलेरो सवार युवक उनके पास आए। रिटायर्ड दरोगा को रिश्तेदार बताकर गाड़ी में बैठा लिया। रामनगर कडज़हा के पास उनसे रुपए छीन लिए। इसके बाद धमकी देकर गाड़ी से उतार दिया।
गाड़ी में सवार थे चार युवक
किसी तरह रिटायर्ड दरोगा रामनगर कडजहा चौकी गए और पुलिस को सूचना दी। रिटायर्ड दरोगा ने बताया कि गाड़ी में 4 युवक थे। इस संबंध में रामनगर कडज़हा चौकी इंचार्ज प्रभात सिंह का कहना है कि पीडि़त सुरेश यादव चौकी पर आए थे। उन्हें थाने भेज दिया गया है। वहीं, खोराबार थाने के ट्रेनी सीओ अनुराग सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इससे पहले भी हुई थी इसी अंदाज में लूट
बता दें, कुछ माह पहले कैंट एरिया में एम्स के पास से कुशीनगर व्यापारी के मुनीम को लिफ्ट दी गई थी और एयरफोर्स के पास लूटकर जंगल मे छोड़ दिया गया था। तब कैंट और खोराबार पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए कार की पहचान कर आरोपितों को गिरफ्तार किया था।