गोरखपुर (ब्यूरो)। संक्रमितों में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के चार डॉक्टर समेत 10 एमबीबीएस के छात्र व रेजीडेंट डॉक्टर शामिल हैं। इनके अलावा डीआईजी आवास के बाद संक्रमण
कार्यालय तक पहुंच गया है। कार्यालय में 15 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। इसके बाद से डीआईजी कार्यालय में हड़कंप मच गया है। एम्स में दो डॉक्टरों समेत चार अन्य कोरोना
पॉजिटिव पाए गए हैं। एडी कार्यालय में एक कर्मी, मोहद्दीपुर स्थित एक कार एजेंसी में एक कर्मी, रेलवे कारखाना में तीन कर्मी, रेलवे कॉलोनी में तीन लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं,
रेलवे स्टेशन और जिला अस्पताल की ओपीडी में सात-सात व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। इनकी जांच एंटीजन किट से की गई है। इनके अलावा रानीडीहा, दुर्गा चौक, रेती चौक में
एक ही परिवार तीन-तीन लोग, झरना टोला, रामजानकी नगर में एक ही परिवार के चार-चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
संक्रमितों में 200 शहर के और 72 ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं। पहली लहर से लेकर अब तक जिले में 62814 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 59362 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
850 की मौत हो चुकी है।
डॉ। आशुतोष कुमार दूबे, सीएमओ
डेट वाइज पॉजिटिव केस -
डेट पॉजिटिव केस
1 जनवरी 01
2 जनवरी 04
3 जनवरी 07
4 जनवरी 22
5 जनवरी 52
6 जनवरी 57
7 जनवरी 106
8 जनवरी 145
9 जनवरी 194
10 जनवरी 219
11 जनवरी 281
12 जनवरी 426
13 जनवरी 200
14 जनवरी 458
15 जनवरी 377
16 जनवरी 298
17 जनवरी 250
18 जनवरी 272