-अष्टधातु की मूर्ति होने की जता रहे संभावना, पुलिस कर रही जांच

GORAKHPUR: बड़हलगंज एरिया में बुढ़नापुर के पास सरयू किनारे शुक्रवार सुबह भगवान बुद्ध की एक प्रतिमा मिली। नदी किनारे एक किशोर ने मूर्ति देखकर इसके बारे में घरवालों को सूचना दी। लोग पहुंचे तो मूर्ति को घर ले जाकर पूजा-पाठ शुरू कर दिया। मामले की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने मूर्ति कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। लोग मूर्ति को अष्टधातु की बता रहे हैं। पुलिस इसको लेकर संशय में है।

बालू में दबी थी प्रतिमा

बुढ़नपुरा निवासी उमेश का बेटा विशाल किसी काम से नदी किनारे गया था। बालू में दबी एक पीली मूर्ति देखकर उसका कौतुहल बढ़ गया। वह भागकर घर पहुंचा। मूर्ति के बारे में घरवालों और पास पड़ोस के लोगों को जानकारी दी। लोग नदी किनारे पड़ी मूर्ति निकालकर ले गए। दो फीट लंबी और आठ किलो वजनी मूर्ति देखते ही लोग श्रद्धा में डूब गए।

हर तरफ फैल गई खबर

मूर्ति मिलने की सूचना थोड़ी ही देर में पूरे एरिया में फैल गई। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। बड़हलगंज एसओ चौथीराम यादव मौके पर पहुंचे। मूर्ति को कब्जे में ले लिया। प्रधान सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में कानूनी औपचारिकता पूरी करके थाने ले गए। मामले की जानकारी होने पर सीओ भी पहुंचे। मूर्ति के अष्टधातु की होने की आशंका में पुलिस ने जिले के अफसरों को सूचना दी। पुरातत्व विभाग के लोगों को जांच के लिए बुलाया गया। आशंका जताई जा रही है कि मूर्ति तस्कर प्रतिमा को नदी में फेंक गए होंगे।

मूर्ति मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची। जांच पड़ताल के लिए पुरातत्व विभाग को सूचना दी गई है। यदि मूर्ति अष्टधातु की निकली तो आगे की जांच की जाएगी।

- चौथीराम यादव, एसओ बड़हलगंज