- कम होगी पानी की प्रॉब्लम
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : प्रदेश में बढ़ती वाटर प्रॉब्लम को देखते हुए मुख्यमंत्री जल बचाओ योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी जिलों के रूरल एरिया में तालाब, पोखरा या जलाशय चिन्हित कर उनका जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। इसी योजना के तहत गोरखपुर में 250 तालाब चिन्हित किए गए हैं, जिनका जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इस कार्य में कोई लापरवाही न हो, इसके लिए वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। सैटर्डे को भी प्रमुख सचिव ने गोरखपुर में वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सारे तालाबों की हकीकत जानी।
250 तालाब, 569 लाख का बजट
वाटर प्रॉब्लम को कम करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अगुवाई में टीम ने गोरखपुर के 19 विकास खंडों में करीब 250 तालाब चिन्हित किए गए। जिनके सुंदरीकरण के साथ जीर्णोद्धार के लिए बजट पास किया गया है। सबसे अधिक बजट खजनी विकास खंड को मिला है। जहां 59.97 लाख रुपए के बजट से 27 तालाब, पोखरा का जीर्णोद्धार किया जाएगा। तालाब, पोखरा बढ़ने से पानी की प्रॉब्लम काफी हद तक कम होगी।
इन ब्लॉक में होगा जीर्णोद्घार
विकास खंड - तालाब
ब्रह्मपुर - 5
कौड़ीराम - 5
बांसगांव - 6
गोला - 19
भटहट - 22
पाली - 15
खोराबार - 2
चारगांवा - 18
पिपरौली - 12
सहजनवां - 12
उरुवा - 17
बेलघाट - 14
कैंपियरगंज - 18
सरदार नगर - 3
खजनी - 27
पिपराइच - 14
जंगल कौडि़या - 15
बड़हलगंज - 9
गगहा - 17
मुख्यमंत्री जल बचाओ योजना के तहत तालाब/पोखरा/जलाशय का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। गोरखपुर के 19 विकास खंड के करीब 250 तालाब चिन्हित किए गए हैं। जिनका 568.96 लाख रुपए के बजट से जीर्णोद्धार कराया जा रहा है।
कुमार प्रशांत, सीडीओ