गोरखपुर (ब्यूरो।सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षकों और प्रभारियों को निर्देश दिया है कि मोबाइल टीम एक्टिव रखें। साथ ही मतदान होने के समय तक स्वास्थ्य केंद्र खुले रहे, ताकि किसी को इलाज की दिक्कत न होने पाए। स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त दवाएं भेज दी गई हैं।
50-50 बेड रिजर्व
बीआरडी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में 50-50 बेड का वार्ड रिजर्व किया गया है। इन वार्डो में फिजिशियन, ईएनटी, ऑर्थो, नेत्र रोग विशेषज्ञ व जनरल सर्जन के साथ पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। सभी सीएचसी में पांच-पांच रिजर्व किए गए हैं। जिले में 102 और 108 सेवा के 96 एंबुलेंस हैं, सभी को अलर्ट कर दिया गया है। एंबुलेंस एप्लाईज को सीएमओ ने निर्देश दिया है कि फोन आने के 15 मिनट के अंदर मौके पर पहुंचे।