- जिला अस्पताल में शुरू हुई नई व्यवस्था, अब रात में भी जांच सुविधा
- डॉक्टर्स की मीटिंग में हुई चर्चा
GORAKHPUR: जिला अस्पताल में पेशेंट्स को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा देने के ली एक नयी पहल की गई है। शनिवार को एसआईसी दफ्तर में डॉक्टर्स की मीटिंग हुई। इस मौके पर जांच की समय सीमा बढ़ाने पर चर्चा की गई। इस पर सभी ने सहमती जताई और इसकी सराहना की। अब नई व्यवस्था के तहत सोमवार से पेशेंट्स को 24 घंटे जांच की सुविधा मिलने लगेगी। अभी यह व्यवस्था रात में एडमिट होने वाले पेशेंट्स की एक्सरे और पैथालॉजी से जुड़ी सभी जांच तुरंत होगी।
एडमिट पेशेंट्स को मिलेगी राहत
डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के क्षेत्रीय निदानक केंद्र में एक्सरे और पैथालॉजी जांच की व्यवस्था सिर्फ दिन में ही पेशेंट्स को मिलती थी। रात में जांच सुविधा न होने से वार्डो में भर्ती पेशेंट्स को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसको लेकर कई बार फैमिली मेंबर्स ने एसआईसी से शिकायत भी की थी। काफी सोच-विचार के बाद जिला अस्पताल प्रशासन ने एक्सरे और पैथालॉजी में जांच की समय अवधि बढ़ाने का फैसला लिया गया। एसआईसी डॉ। एचआर यादव ने बताया कि एनबीएच के मानक के तहत पैथालोजी 24 घंटे तक खुली रहनी चाहिए, इसी के तहत रात में पैथालॉजी रन कराने का निर्णय लिया गया है। सोमवार से दिन में 8 से 2 बजे तक ओपीडी मरीजों के लिए और 2 से सुबह 8 बजे तक सिर्फ भर्ती पेशेंट्स की ही जांच की जाएंगी। इसके साथ ही रात में लैब टेक्निीशियन की ड्यूटी बदलती रहेगी। इससे पेशेंट्स को काफी राहत मिलेगी।