गोरखपुर (ब्यूरो)।नगर निगम पार्षद पद के लिए जहां 148 नामांकन फार्म बिके, तो 20 नामांकन दाखिल हुए। जबकि मेयर पद के चार नामांकन फार्म बिके। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 35 व नगर पंचायत सदस्य के लिए 171 फार्म खरीदे गए। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 14 अप्रैल को 22 व नगर पंचायत सदस्य के लिए 169 नामांकन दाखिल हुए।
29 पार्षद पद के लिए नामांकन हुए दाखिल
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, नामांकन के लिए वार्ड नंबर 2 से संगीता, वार्ड नंबर 14 से कुंजी बिहारी, वार्ड नंबर 15 से अनुराधा, वार्ड नंबर 17 से राजनाथ व राजेंद्र ने नामांकन किया। वहीं वार्ड नंबर 18 से माया देवी, शोभा देवी व संध्या गुप्ता ने दावेदारी की। इसी प्रकार वार्ड नंबर 20 से इंद्रजीत ने पार्षद पद के लिए नामांकन किया। वार्ड नंबर 21 से जितेंद्र, वार्ड नंबर 23 से अनिल कुमार यादव, वार्ड नंबर 34 से मनोज कुमार यादव, वार्ड नंबर 35 से विद्यावती, वार्ड नंबर 39 से चंद्रेश, वार्ड नंबर 41 से राणा सिंह साहनी व जंयत ने नामांकन किया। वहीं वार्ड नंबर 44 से विजेंद्र व विनोद कुमार वर्मा, वार्ड नंबर 54 से तनवीर व आसिफ, वार्ड नंबर 58 से सहजद अली, वार्ड नंबर 59 से साहिद अली, वार्ड नंबर 61 से साहब, वार्ड नंबर 69 से सारिका कुमारी, वार्ड नंबर 72 से अभिषेक सिंह, वार्ड नंबर 79 से अजय सिंह व वार्ड नंबर 80 से पूनम सिंह का नामांकन दाखिल हुआ।
शुक्रवार को हुए पर्चे दाखिल
- नगर पंचायत पिपराइच-अध्यक्ष के लिए 1व सदस्य के लिए 3
- नगर पंचायत, गोला-अध्यक्ष के लिए 1व सदस्य के लिए 3
- नगर पंचायत, बड़हलगंज-अध्यक्ष के लिए 2 व सदस्य के लिए 1
- नगर पंचायत, उरुवा बाजार-अध्यक्ष के लिए 2 व सदस्य के लिए 9
- नगर पंचायत, बांसगांव -अध्यक्ष के लिए 5 व सदस्य के लिए शून्य
- नगर पंचायत, मुंडेरा बाजार-अध्यक्ष के लिए 1 व सदस्य के लिए 37
- नगर पंचायत, सहजनवां-अध्यक्ष के लिए 2 व सदस्य के लिए 14
- नगर पंचायत, घघसरा बाजार-अध्यक्ष के लिए 2 व सदस्य के लिए 5
- नगर पंचायत, पीपीगंज-अध्यक्ष के लिए 2 व सदस्य के लिए 62
-नगर पंचायत, चौमुखा-अध्यक्ष के लिए 4 व सदस्य के लिए 35
- नगर पंचायत, उनवल-अध्यक्ष व सदस्य के लिए नहीं लिए गए फार्म