21 को ट्राईसाइकिल, 25 को मिलेगी व्हीलचेयर
-मेडिकल एसिस्मेंट कैंप में किया गया विकलांग बच्चों का चेकअप
-सर्व शिक्षा अभियान और एलिम्को की तरफ से लगा कैंप
GORAKHPUR: ख्क् बच्चों को ट्राईसाइकिल और ख्भ् बच्चों को व्हीलचेयर दी जाएगी। इसके लिए ख्म् दिसंबर को पिपरौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भौवापार और ख्7 दिसंबर को खोराबार के बीआरसी में कैंप लगाया जाएगा, जहां विकलांग बच्चों को उपकरण प्रदान किया जाएगा। सर्व शिक्षा अभियान और एलिम्को की ओर से खोराबार संसाधन केंद्र पर उपस्कर मापन कैंप एवं मेडिकल एसिस्मेंट कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में विकास खंड खोराबार, नगर क्षेत्र, चरगांवा, भटहट, सरदार नगर और पिपराइच के शारीरिक, दृष्टिबाधित बच्चों का उपस्कर मापन किया गया।
कैंप में हुआ चेकअप, जल्द मिलेंगे उपकरण
सर्व शिक्षा अभियान के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर विवेक जायसवाल ने बताया कि कैंप में आई स्पेशलिस्ट डॉ। एसके पांडेय, फिजीशियन डॉ। पी गोविंद, आर्थो डॉ। विजय प्रताप सिंह की देखरेख में म्भ् अस्थि विकलांग और म्म् दृष्टि विकलांग बच्चों का सेलेक्शन किया गया है। साथ ही मानसिक बंद बच्चों का आईक्यू लेवल साइकोलॉजिस्ट ज्योत्सना कुंज ने किया। उन्होंने बताया कि कैंप में ट्राई साइकिल के लिए ख्क्, व्हीलचेयर के लिए ख्भ्, एमआर किट के लिए क्7, वैशाखी के लिए 7भ् और रोलेटर के लिए फ्म् बच्चों का सेलेक्शन किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलाकर पांडेय ने बताया कि इस बच्चों को ख्म् और ख्7 दिसंबर को उपकरण डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत कुमार, रामप्रवेश, प्रशांत त्रिपाठी, अनिल दीक्षित आदि मौजूद रहे।