-आज से शुरू होगा इंटर रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग राउंड
-7 रेलवे की टीम करेगी पार्टिसिपेट
-रीजनल स्टेडियम में होगा इंटर जोन पुलिस फुटबाल टूर्नामेंट
GORAKHPUR: एक ओर जहां गोरखपुराइट्स पर वर्ल्ड कप का जुनून सवार है, वहीं दूसरी ओर सिटी के ग्राउंड पर भी क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। इंटर रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मुकाबला ख्फ् फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसकी मेजबानी एनई रेलवे करेगा। इस पूरे टूर्नामेंट में 7 रेलवे की टीम पार्टिसिपेट कर रही है। उनके बीच ख्क् मैच खेले जाएंगे। इसके बाद नेक्स्ट राउंड के लिए चार टीम क्वालीफाई करेगी। रेलवे के ऐसे ही चार लीग राउंड खेले जा रहे हैं। जहां से चार-चार टीम नेक्स्ट राउंड के लिए क्वालीफाई करेगी। एनई रेलवे को ग्रुप बी में रखा गया है। क्रिकेट के साथ ही फुटबाल का महाकुंभ भी ख्फ् फरवरी से शुरू हो रहा है। रीजनल स्टेडियम में ख्फ् फरवरी से इंटर जोन पुलिस फुटबाल टूर्नामेंट खेला जाएगा।
ब् ग्राउंड पर होंगे मैच
रेलवे के लीग राउंड में क्0 दिन में ख्क् मैच होने हैं। सभी मैच इंटरनेशनल मानकों के अनुरूप होंगे। ऐसे में एक ग्राउंड पर सभी मैच होना संभव नहीं है। इसके लिए एनई रेलवे ने पहले ही तैयारी कर ली है। लीग राउंड के मैच सिर्फ रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर नहीं होगा। बल्कि रेलवे ने अपना दूसरा ग्राउंड सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में तैयार कर लिया है। साथ ही अन्य मैच के लिए सेंट एंड्रयूज कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड और नवल्स स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड को भी लिया गया है। टूर्नामेंट का इनॉगरेशन रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र करेंगे।
वर्जन-
ख्फ् फरवरी से ब् मार्च के बीच गोरखपुर में इंटर रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग राउंड खेला जाएगा। जिसमें एनई रेलवे के अलावा म् टीम पार्टिसिपेट करेगी। क्0 दिन चलने वाले टूर्नामेंट में ख्क् मैच खेले जाएंगे। ये सभी मैच सिटी के चार ग्राउंड पर होंगे।
पीके अग्रवाल, सेक्रेटरी नरसा
ये टीमें करेंगी पार्टिसिपेट
-एनई रेलवे
-एसई रेलवे
-ईस्टर्न रेलवे
-एसईसी रेलवे
-ईसी रेलवे
-आरसीएफ
-रेल टेल