गोरखपुर (ब्यूरो)।रोडवेज प्रशासन ने विशेष बसों का रूट चार्ट जारी कर दिया है। वहीं लोकल रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। दिवाली 12 नवंबर और छठ पर्व 19 नवंबर को मनाया जाएगा। इस बीच यात्रियों की भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी आदि रूटों के लिए गोरखपुर, सोनौली, सिद्धार्थनगर और देवरिया आदि रूटों से बसों का संचालन करेगा। बसों के संचालन के लिए रोडवेज प्रशासन ने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का निर्णय लिया है, ताकि यात्रियों को अपने क्षेत्र की बसों में बैठने दिक्कत न हो।
रद्द की जाएंगी छुट्टियां
क्षेत्रीय सेवा प्रबंधक संजीव कुमार यादव ने बताया कि दिवाली से पहले वर्कशॉप में सभी बसों को दुरुस्त करा लिए जाएगा, ताकि त्योहारी सीजन में बसों की कमी ना हो सके। बताया कि बसों के सकुशल संचालन के लिए चालकों, परिचालकों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की जाएंगी।
इन रूटों पर चलेंगी विशेष बसें
मार्ग का नाम बसों की संख्या
सोनौली-दिल्ली 21
गोरखपुर-दिल्ली 25
बढऩी-दिल्ली 13
गोरखपुर-लखनऊ 58
गोरखपुर-कानपुर 10
देवरिया-गोरखपुर-कानपुर 06
देवरिया-लखनऊ 18
सिद्धार्थनगर-लखनऊ 04
गोरखपुर-प्रयागराज 13
गोरखपुर-वाराणसी 13
बस्ती-कानपुर 10
देवरिया-दिल्ली 09
कुल योग 200 बसें
यात्रियों की सुविधा के लिए दिवाली और छठ पर 200 विशेष बसें चलाए जाने की तैयारी है। वहीं लोकल रूटों पर बसों फेरे बढ़ाए जाएंगे।
- संजीव कुमार यादव, क्षेत्रीय सेवा प्रबंधक गोरखपुर परिक्षेत्र