गोरखपुर (ब्यूरो)।इन बसों का संचालन लांग रूट से लेकर लोकल रूट पर किया जाएगा। इसके लिए रोडवेज आरएम पीके तिवारी ने सभी डिपो प्रबंधन को एक्स्ट्रा बसों के संचालन के लिए निर्देश जारी कर दिया है।
दरअसल, दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी आदि शहरों से भारी संख्या में लोग गोरखपुर त्योहार मनाने आते हैैं। ऐसे में ट्रेन में जगह नहीं मिलने पर यह सभी यात्री बसों से सफर करते हैैं, ऐसे यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए यूपी रोडवेज की तरफ से तैयारियां कर ली गई हैैं। रोडवेज प्रबंधन ने एसी और साधारण दोनों बसें पैसेंजर्स की सहुलियत के लिए चलाएगी। यह सभी गोरखपुर, राप्तीनगर, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, निचलौल, सोनौली, पडरौना डिपो से संचालित होंगी।
चलेंगी स्पेशल बसें
12 नवंबर को दिवाली और 19 नवंबर को छठ पर्व है। इन दिनों यात्रियों की जबरदस्त भीड़ होती है। फेस्टिव सीजन में होने वाले पैसेंजर्स की भारी भीड़ को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन की तरफ से एक्स्ट्रा बसें लगाई गई हैं। ये स्पेशल बसें दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी आदि रूटों से गोरखपुर, सोनौली, सिद्धार्थनगर और देवरिया आदि रूटों के लिए चलेंगे। आरएम पीके तिवारी ने बताया कि अगर कोई ड्राइवर या कंडक्टर यात्रियों को बस में बैठाने से मना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली, लखनऊ और कानपुर बस स्टेशन पर गोरखपुर से टीआई और चेकिंग स्टॉफ की भी तैनाती की जाएगी।
तैयार किए जा रहे रूट चार्ट
यही नहीं इन स्पेशल बसों के रूट चार्ट तैयार किए जा रहे हैैं। फिलहाल गोरखपुर और दिल्ली रूट पर अधिक से अधिक बसों की चलाने की प्लानिंग है। दिल्ली और लखनऊ से आने वाले पैसेंजर्स को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। एसएम और डिपो के सभी एआरएम को निर्देश हैं कि दिवाली से पहले वर्कशॉप में सभी बसों की मरम्मत करा ली जाए। वहीं संचालन के दौरान डिपो कार्यशाला स्तर पर ब्रेक डाउन वाहनों को अटेंड करने की व्यवस्था 24 घंटे सुनिश्चित करें।
रूट्स - एक्स्ट्रा बसें
सोनौली-दिल्ली - 21
गोरखपुर-दिल्ली - 25
बढऩी-दिल्ली - 13
गोरखपुर-लखनऊ - 58
गोरखपुर-कानपुर - 10
देविरया-गोरखपुर-कानपुर - 06
देवरिया-लखनऊ - 18
सिद्धार्थनगर-लखनऊ - 04
गोरखपुर-प्रयागराज - 13
गोरखपुर-वाराणसी - 13
बस्ती-कानपुर - 10
देवरिया-दिल्ली - 09
कुल योग - 200 बसें
पैसेंजर्स की सुविधा के लिए दिवाली और छठ पर्व में पैसेंजर्स की संख्या को देखते हुए 200 बसें चलाने का निर्णय लिया गया है। जैसे-जैसे पैसेंजर्स की संख्या बढ़ेगी। बसों के फेरेे बढ़ाए जाएंगे।
पीके तिवारी, आरएम गोरखपुर रीजन