- सिलेंडर की डिलीवरी ना होने से लोगों की बढ़ी मुश्किलें
- तीन-चार दिन से गैस एजेंसियों पर बढ़े बैकलॉग, अधिकारियों के फूले हाथ-पांव
GORAKHPUR: दिवाली पर्व बीत गया, लेकिन गोरखपुराइट्स के घर एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी नहीं हो सकी है। आलम ये है कि 20 हजार से अधिक कंज्यूमर्स खाली हो रहे सिलेंडर से परेशान हो एजेंसियों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
15-20 अक्टूबर के बीच हुई थी बुकिंग शहरवासियों को गैस की किल्लत ना हो, इसके लिए पेट्रोलियम कंपनियों ने दिवाली से पहले बड़े-बड़े दावे किए थे। उनका कहना था कि दिवाली से पहले जितनी भी बुकिंग हैं, उन सभी की डिलीवरी समय से पूरा कराने के लिए गैस एजेंसी संचालकों को निर्देशित कर दिया गया है। लेकिन पिछले तीन-चार दिन से दूसरे शहर से आने वाली गाडि़यों के समय से ना पहुंचने के कारण शहर की गैस एजेंसियों पर 20,692 तक बैकलॉग पहुंच गए हैं। स्थिति यह है कि 15-20 अक्टूबर के बीच हुई बुकिंग की दिवाली के बाद भी डिलीवरी नहीं हो सकी है।
जारी है प्रयास
पूर्वाचल गैस एसोसिएशन के अध्यक्ष गंगा सागर राय बताते हैं कि इधर कुछ दिनों से बैकलॉग बढ़ गया है, लेकिन स्थिति सामान्य हो जाएगी। कुछ गैस एजेंसियों पर यह समस्या आई है, जिसे दूर कर लिया जाएगा। उनका कहना है कि जो गाडि़यां लखनऊ, वाराणसी और दूसरे शहरों से गोरखपुर के लिए एलपीजी सिलेंडर लेकर आती हैं, वह समय से नहीं पहुंच सकीं जिस कारण दिक्कत आ रही है। इसके लिए लगातार प्रयास जारी है कि जल्द से जल्द बैकलॉग समाप्त कर डिलीवरी शुरू करा दी जाए।
गैस एजेंसी बैकलॉग
गंगा गैस एजेंसी 3,900
अशोका गैस सर्विस 2,800
महेंद्रा गैस सर्विस 2,350
शुक्ला गैस एजेंसी 2,800
कालिंदी गैस एजेंसी 2,670
सौरभ गैस सर्विस 3,843
सुशीला गैस सर्विस 2,329
टोटल - 20,692
नोट - यह औसत में आकंड़ा है। इसके अलावा दर्जनों कई ऐसी एजेंसियां हैं जहां तीन हजार से ऊपर बैकलॉग है।
कंज्यूमर्स कोट्स
मेरा कनेक्शन अशोका गैस एजेंसी के यहां है, लेकिन अब तक गैस की डिलीवरी नहीं हुई है। जबकि मैंने 15 अक्टूबर को अपना मोबाइल से बुकिंग कराई थी।
- विजय कुमार, कंज्यूमर
दिवाली बीत गई, लेकिन अब तक गैस की डिलीवरी नहीं हुई। पेट्रोलियम कंपनियां बड़े-बड़े दावे क्यों करती हैं, जब उन्हें समय पर डिलीवरी ही नहीं करनी है। मेरा कनेक्शन कालिंदी गैस एजेंसी के यहां है।
- राघवेंद्र सिंह, कंज्यूमर
तरंग गैस एजेंसी के यहां मेरा कनेक्शन है। 21 अक्टूबर से अब तक कई बार चक्कर लगा चुका हूं, लेकिन अब तक डिलीवरी नहीं हुई है। एजेंसी जाओ तो सीधे मुंह कोई बात नहीं करता, आखिरकार एजेंसी वालों पर लगाम कौन लगाएगा।
- नवनीतम मणि त्रिपाठी, कंज्यूमर
घर में चार सदस्य हैं, कनेक्शन भी एक है। 20 अक्टूबर को बुकिंग कराई थी। हर बार समय से गैस की डिलीवरी हो जाती थी, लेकिन इस महीने पता नहीं क्यों नहीं हुई। गैस एजेंसी पर जाओ तो बस वह टालमटोल करते हैं।
- नीतू शुक्ला, कंज्यूमर
वर्जन
इधर कुछ दिनों से बैकलॉग बढ़ा है, कंज्यूमर्स की शिकायतें आई हैं, लेकिन उसे दूर कराया जा रहा है। अगले कुछ दिनों में कंज्यूमर्स के घर डिलीवरी हो जाएगी।
- कमल नयन सिंह, डीएसओ, जिला आपूर्ति विभाग, गोरखपुर