गोरखपुर (ब्यूरो)। पॉवर कॉर्पोरेशन ने देवरिया, महराजगंज व कुशीनगर जनपद के कंज्यूमर्स को फॉल्ट मुक्त बिजली देने के लिए विभिन्न योजनाओं में बजट आंवटित किया है। इसके तहत 20 बिजली घरों की क्षमता वृद्धि के साथ ही छोटे-बड़े करीब 800 ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। अधिभारित एचटी लाइन के स्थान पर नई लाइन का निर्माण कार्य होगा। इसके अलावा बिजली घरों पर प्रोटेक्शन सिस्टम लगाए जाएंगे।

दो योजनाओं में मिला फंड

पूर्वांचल वितरण निगम गोरखपुर जोन के चीफ इंजीनियर ई। आशु कालिया ने बताया कि जोन के तीन जनपदो में बिजली वितरण सिस्टम के सुधार के लिए कॉर्पोरेशन ने दो योजनाओं में करीब 99 करोड़ रुपए आवंटित किए है। इससे ओवरलोड बिजली घरों के पॉवर ट्रांसफॉर्मरों के साथ ही अन्य वितरण ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। ओवरलोड एचटी लाइनों के तार व पोल बदलने के साथ ही अन्य काम कराए जाएंगे। बिजली घरों के प्रोटेक्शन सिस्टम को दुरुस्त कराने के साथ ही प्रयास किया जाएगा कि फॉल्ट की संख्या नहीं के बराबर रह जाए। ताकि कंज्यूमर्स को बेहतर बिजली सप्लाई मिल सके।

कम किया जाएगा लोड

ग्रामीण क्षेत्र में ओवरलोड के कारण होने वाली कटौती रोकने का प्रयास होगा। ओवरलोड फीडरों को दो भागों में बांटकर उनका लोड कम किया जाएगा। इससे फायदा यह होगा कि नए फीडर बनेंगे और लो-वोल्टेज की समस्या का समाधान हो जाएगा। जर्जर पोल व तारों के बदलने से पूरी बिजली उपभोक्ताओं तक पहुंचेगी। लाइन लास रोकने का प्रयास होगा। बिजली चोरी रोकने के लिए रीवैम्पड योजना के तहत एबीसी लगाई जा रही है।

इन वितरण मंडलों में आवंटित बजट

वितरण मंडल आवंटित बजट

देवरिया मंडल 32.30 करोड़

कुशीनगर मंडल 33.70 करोड़

महरागंज मंडल 33.00 करोड़

जोन के सभी वितरण मंडलों में सिस्टम सुधार के लिए पावर कॉर्पोरेशन ने बजट आंवटित किया है। इस बजट से क्षमता वृद्धि के साथ ही बेहतर बिजली सप्लाई देने के लिए अन्य जरूरी काम कराया जाएगा। सभी वितरण मंडलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। वे अपने स्तर से जरूरी कार्य का टेंडर करके काम कराएंगे।

ई। आशु कालिया, चीफ इंजीनियर गोरखपुर जोन