गोरखपुर (ब्यूरो)। सिटी में जहां 91, वहीं, रूरल एरिया में 36 डेंगू के केसेज हो चुके हैैं। जिला अस्पताल में हुई जांच में छह साल के एक मासूम समेत 18 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में डेंगू के दो पेशेंट्स मिले। छह पेशेंट्स की तबीयत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया।

सिटी में ज्यादा केस

बता दें, गोरखपुर जिले में स्पीड के साथ डेंगू के केस बढ़ रहे हैैं। तेज बुखार की शिकायत लेकर जिला अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचे पेशेंट्स में लक्षण दिखने पर डाक्टरों ने डेंगू जांच के लिए नमूने भेजे थे। खोराबार के छह वर्षीय बच्चे, अलहदादपुर की 20 वर्षीय किशोरी व चौरीचौरा के 19 वर्षीय किशोर की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। खजूरी, बनकटिया, कौड़ैया मौला, खिरिया, मझगांवा, बसंतपुर व मेवातीपुर की एक-एक महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनकी उम्र 58, 35, 55, 42, 41, 36 व 68 वर्ष है। गुलरिहा, सरया तिवारी, रुस्तमपुर, नौसढ़, बिछिया व रमदत्तपुर के एक-एक व्यक्ति में भी संक्रमण मिला है। इनकी उम्र 50, 51, 32, 40, 27 व 48 वर्ष है।

छिड़काव और फॉगिंग पर सवाल

नगर निगम और मलेरिया विभाग इस बात के लिए लगातार दावा कर रहा है कि सिटी से लेकर रूरल एरिया तक एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग कराई जा रही है। सवाल इस बात का है कि जब इतने बड़े पैमाने पर छिड़काव और फॉगिंग चल रही है तो फिर डेंगू के इतने केस कैसे आ रहे हैैं। कहीं न कहीं विभागीय उदासीनता और छिड़काव और फॉगिंग को लेकर अब सवाल भी उठने लगे हैैं।

फैक्ट फीगर .

ब्लॉक - डेंगू के केस

सिटी एरिया - 91

रूरल एरिया - 36

सैैंपल टेस्ट

एनएस1 आरडीटी - 6659

आईजीएम एलाइजा - 1836

कुल - 8495

आठ घरों को सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए नोटिस जारी किया गया है। उन घरों में टूटे-फूटे बर्तनों में मच्छरों के लार्वा मिले थे। अब तक 8495 लोगों की जांच कराई गई है। इसमें 6659 की रैपिड व 1836 लोगों की एलाइजा जांच कराई गई है।

अंगद सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी