गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर में कुल 35,91,640 मतदाताओं में 20,20,227 (56.26 परसेंट) वोट पड़े हैैं। यानी 15,71,413 लोग वोट देने निकले ही नहीं। वहीं 9 विधानसभा सीटों के 109 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी 10 मार्च की दोपहर एक बजे तक हो जाने की संभावना है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जेएन मौर्या ने बताया कि काउंटिंग डीडीयूजीयू के विभिन्न विभागों में की जाएगी। इसके लिए बेरिकेटिंग की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग टेबल होंगे। काउंटर बनाए जाएंगे। काउंटिंग की शुरुआत सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट, सर्विस वोटर, दूसरे जिले के मतदाता, दिव्यांग-सीनियर सिटीजन के फार्म12-डी वाले मतदाताओं की काउंटिंग शुरू हो जाएगी। उसके कुछ ही देर बाद ईवीएम के जरिए हुई वोटिंग की काउंटिंग शुरू हो जाएगी।
राउंड वाइज हेगीकाउंटिंग
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि काउंटिंग के लिए मिनिमम 29 व मैक्सिमम 37 राउंड होंगे। यानी की चिल्लूपार में सबसे ज्यादा 511 बूथ है। जबकि चौरीचौरा विधानसभा में सबसे कम 397 बूथ हैैं। जहां पर 14 टेबल पर काउंटिंग होगी। राउंड वाइज सूचनाएं अपलोड की जाएंगी। मीडिया सेंटर में इसकी सूचना प्रत्येक एक घंटे पर दी जाएगी। साथ ही साथ घर बैठे ईसीआई के वेबसाइट पर भी प्रत्येक विधानसभा वाइज सूचनाएं अपडेट होती रहेंगी।
फैक्ट फीगर .
काउंटिंग डेट - 10 मार्च
काउंटिंग टाइम - सुबह 8 बजे से
ईवीएम के लिए प्रत्येक विधानसभा में - 14 टेबल
पोस्टल बैलेट, सर्विस वोट, दूसरे जनपद व दिव्यांग- 2 टेबल
इन वोटर्स की होनी है काउंटिंग
पोस्टल बैलेट - 9601
दिव्यांग-सीनियर सिटीजन - 489
सर्विस वोटर - 8660
ईवीएम - 20,20,227
विधानसभा - इन डिपार्टमेंट में होगी काउंटिंग
कैंपियरगंज - दीक्षा भवन फस्र्ट फ्लोर
पिपराइच - दीक्षा भवन फस्र्ट फ्लोर
गोरखपुर शहर - वाणिज्य भवन ग्राउंड फ्लोर
गोरखपुर ग्रामीण- दीक्षा भवन ग्राउंड फ्लोर
सहजनवां - दीक्षा भवन ग्राउंड फ्लोर
खजनी - बैडमिंटन हाल एंड डेलीगेसी भवन
बांसगांव - कला संकाय भवन ग्राउंड फ्लोर
बांसगांव - कला संकाय भवन ग्राउंड फ्लोर
चिल्लूपार - कन्वेंशन हाल
वर्जन.
चुनाव संपन्न हो चुके है, काउंटिंग के लिए डीडीयूजीयू में तैयारियां जारी हैं। इसके लिए विभागों को सेलेक्ट कर लिया गया है। राउंड वाइज काउंटिंग होंगी। हर एक घंटे पर मीडिया सेंटर के माध्यम से जानकारी मिलती जाएगी।
विजय किरण आनंद, जिला निर्वाचन अधिकारी गोरखपुर