गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखनाथ मंदिर गेट पर सोमवार को चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 315 बोर के 2 जिंदा कारतूस मिले, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गाड़ी में सवार पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीं, सीएम के जनता दर्शन में मौजूद अधिकारी भी इस सूचना पर अलर्ट हो गए। गोरखनाथ मंदिर गेट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई और हर आने वाले की सघन की जांच की गई। मंदिर के हर गेट पर मेटल डिटेक्टर से लोगों और उनकी गाडिय़ों व सामान की जांच की गई।
अंदर सीएम कर रहे जनता दर्शन, बाहर मिला कारतूस
रविवार को सीएम गोरखपुर आए थे। सोमवार सुबह मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम शुरू हुआ। सीएम एक-एक कर फरियादियों से मिल रहे थे। तभी सुबह करीब 8 से 9 बजे के करीब मंदिर गेट पर स्कॉर्पियो गाड़ी चेकिंग के लिए रोकी गई। गाड़ी के डेस्क बोर्ड में पुलिस को दो कारतूस मिले। गाड़ी में पांच लोग सवार थे। उनसे जब कारतूस के बारे में पूछा गया तो कुछ भी नहीं बता पाए। इसके बाद पुलिस उन्हें थाने लेकर गई।
खुद को बताया भाजपा नेता
थाने में पूछताछ में गाड़ी में सवार युवकों की पहचान श्रावस्ती जिले के निवासी के रूप में हुई। उसमे बैठे युवक खुद को भाजपा नेता बता रहे थे। उन्होंने बताया कि वह लोग सीएम से मिलने आए थे। उस गाड़ी में सवार एक युवक ने बताया कि उसके पिता भाजपा नेता थे, जिनकी पिछले माह हत्या कर दी गई थी।
श्रावस्ती में 13 जून को हुई थी भाजपा नेता की हत्या
बताया जा रहा है कि श्रावस्ती के कोतवाली क्षेत्र भिनगा के चिकपिहानी निवासी भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष माता प्रसाद गुप्ता की 13 जून को हत्या कर दी गई थी। भाजपा नेता एक मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे थे, रास्ते में उनकी बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या की थी। इस मामले में कुछ आरोपितों की गिरफ्तारी शेष रह गई थी, जिसमें जल्द कार्रवाई के लिए मृत भाजपा नेता के पारिवारिक सदस्य सोमवार को गोरखनाथ मंदिर आए थे।
गोरखनाथ मंदिर से जुड़े मामले
1 जनवरी 2023: गोरखनाथ मंदिर में आतंकी घुसने की झूठी सूचना से मचा हड़कंप। झूठी सूचना देने वाला कुर्बान अली अरेस्ट हुआ।
14 जुलाई 2023: गोरखनाथ मंदिर में चेकिंग के दौरान बिहार के व्यापारी के बैग से अवैध तमंचा मिला।
3 अप्रैल 2022: आतंकी मुर्तजा ने गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवानों पर हमला किया था।
23 अगस्त 2022: महराजगंज पुलिस को दी गई थी गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की सूचना।
5 फरवरी 2022: सोशल मीडिया पर लेडी डॉन नाम से गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी आई।
8 नवंबर 2021: पीएम और सीएम को बम से उड़ाने की धमकी आई थी।
एक अप्रैल 2020: सीएम को जान से मारने की धमकी मिली थी।
4 फरवरी 2020: गोरखनाथ मंदिर में आतंकी घुसने की सूचना दी गई थी।
27 मार्च 2016: कुशीनगर पुलिस को गोरखनाथ मंदिर उड़ाने की सूचना दी गई थी।
मंदिर गेट पर चेकिंग में एक गाड़ी से दो जिंदा कारतूस मिले हैं। गाड़ी में सवार पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। श्रावस्ती पुलिस की मदद से हिरासत में लिए गए संदिग्धों की डिटेल और आपराधिक रिकॉर्ड का भी पता लगाया जा रहा है।
डॉ। गौरव ग्रोवर, एसएसपी गोरखपुर