- गोला थाना क्षेत्र के बैदौली गांव के बेलवारी टोला की घटना

GOLA BAZAR: गोला थाना क्षेत्र के बैदौली गांव के बेलवारी टोला में मंगलवार को डंठल में लगी आग से 17 रिहायशी झोपडि़यां जलकर राख हो गई। इसके साथ ही झोपडि़यों में रखे सामान, नगदी व अनाज भी जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। फायरब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई लेकिन तब तक 17 घर खाक हो चुके थे।

सुबह में लगी आग

सुबह 11 बजे असिलाभार गांव के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे। खेल-खेल में वहां रखे डंठल में आग लगा दी। पछुआ हवा में आग उड़ती हुई 1.5 किमी। के दायरे में कई झोपडि़यों पर गिरी। असिलाभार, बरियार, नेवास, बैदौली, गौर, चांडी, नारायणपुर आदि गांवों में गेहूं के कटे ठंडलों को जलाते हुए बैदौली के बेलवारी टोला तक पहुंच गई। टोला की रिहायशी झोपडियां भी आग की चपेट में आ गई। आग से जोगिन्दर पुत्र जियुत, राजेश पुत्र सितई, महेश पुत्र छोटू, रामनाथ पुत्र अमर, राधे पुत्र परदेशी, पटवारी पुत्र लहुरी, राजू पुत्र बालेश्वर, रामस्वरूप पुत्र नेउर, राजमन पुत्र रामनवल और लल्लन पुत्र रामकवल की रिहायशी झोपडि़यां जलकर राख हो गई।

लाखों की संपत्ति जली

ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इस बीच सूचना पर पुलिस प्रशासन व फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। पब्लिक के साथ मिलकर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाय। घर में रखे खाद्यान सामग्री, नगदी और जमीनों के कागजात समेत लाखों रुपए के सामान जलकर राख हो गए।

हॉस्पिटल के स्टोर में लगी आग

BHATHAT: भटहट क्षेत्र के अतरौलिया स्थित आलमीन हॉस्पिटल के स्टोर में मंगलवार को दोपहर में आग लग गई। धुआं निकलता देखकर कर्मचारी दौड़े। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया। डॉ। कमरे आलम ने बताया कि हॉस्पिटल के कुछ जरूरी कागजात जैसे बीएचटी, अल्ट्रासाउंड रिकार्ड, मेडिकल स्टोर बिल, बिजली बिल आदि जलें हैं। सबसे अच्छी बात रही कि समय से आग पर काबू पा लिया गया।

दो बीघे की फसल जली, ट्यूबवेल चलाकर बुझाई आग

KAKARAHI/CHAURI CHAURA: जिले में अगलगी की घटनाओं से रोज ही किसानों की फसल जल रही है। मंगलवार को चौरीचौरा और गोला क्षेत्र में आग लगी। गोला में जहां डेढ़ बीघे में लगे यूकेलिप्टस के पौधे जल गए वहीं चौरी चौरा क्षेत्र में 15 कट्ठा गेहूं की फसल राख हो गई। किसानों ने किसी तरह अपने स्तर से आग पर काबू पाया।

ग्रामीणों ने दिखाई बहादुरी

गोला क्षेत्र के भरसी गांव में खेत में किसी तरह आग लग गई। तेज हवा के कारण कुछ ही देर में आग हटवा व गोविंदपुर तक पहुंच गई। गनीमत रही कि बिजली थी। तुरंत लोगों ने ट्यूबवेल चालू कर दिया लेकिन तब तक वीरेन्द्र मिश्र भरसी के डेढ़ बीघे में लगे यूकेलिप्टस के पौधे झुलस गए। छोटेलाल, श्रीपत, मोनू, शिव बिहारी, विनोद, गुलाब, गौतम, राम नरायन, भीम आदि ग्रामीणों ने खुद को खतरे में डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया।

चौरीचौरा तहसील के अन्तर्गत ग्राम चौरी टोला सतहवा मे चौरी खास निवासी चुन्नू मणि की खेती है। उन्होनें अपना दो बीघा खेत चौरी टोला सतहवा निवासी अशोक मौर्या पुत्र रामलाल मौर्या को होंडा पर दे रखा है। मंगलवार को शॉर्ट सर्किट से खेत में आग लग गई। फायर ब्रिगेड के सहयोग से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। हल्का लेखपाल झपसी व चौरी चौरा पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया।

ग्रीन बेल्ट के सैकड़ों पौधे झुलसे

BHITI RAVAT: गीडा स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प से 100 मीटर पश्चिम मंगलवार को रोड किनारे गीन बेल्ट एरिया में आग लग गई। सैकड़ों पौधे आग की चपेट में आकर झुलस गए। आनन-फानन में वहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। समय रहते ही आ पर काबू पा लेने से कोई बड़ी क्षति नहीं हुई। हवा तेज थी। ऐसे में यदि आग पर तुरंत ही काबू नहीं पाया गया होता तो आग फैल सकती थी और क्षति बढ़ सकती थी।