- डीडीयूजीयू सेंटर पर परीक्षार्थियों की रही जबरदस्त भीड़
GORAKHPUR: डीडीयूजीयू व संबंद्ध कॉलेजों में चल रहे वार्षिक परीक्षा में मंगलवार को परीक्षार्थियों की जबरदस्त भीड़ रही। सुबह की पाली में जहां 1674 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं दूसरे पाली में जबरदस्त परीक्षार्थियों की भीड़ रही। दूसरी पाली में अचानक परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए चीफ प्रॉक्टर की टीम के पसीने छूट गए। हालांकि डीडीयूजीयू सेंटर पर सकुशल परीक्षा संपन्न कराई गई।
44 ने छोड़ी परीक्षा
डीडीयूजीयू के दीक्षा भवन सेंटर में हुई सुबह की पाली की परीक्षा में कुल 1,718 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे। इनमें से 1,674 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 44 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। मंगलवार को पहली पाली में बीए भाग एक दर्शनशास्त्र फर्स्ट पेपर, बीए भाग दो राजनीतिशास्त्र, सांख्यिकी फर्स्ट पेपर व बीएससी भाग दो सांख्यिकी फर्स्ट पेपर था। इसके अलावा बीए भाग तीन अर्थशास्त्र सेकेंड पेपर, बीएससी भाग तीन अर्थ शास्त्र, रसायन, इलेक्ट्रानिक्स, कंप्यूटर साइंस सेकेंड पेपर रहा।
दूसरे पाली में 208 नहीं आए
दोपहर 2 बजे से शुरू हुए दूसरे पाली में कुल 3,702 परीक्षार्थी शामिल हुए, 3,494 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे। वहीं 208 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। मंगलवार को हुए दूसरे पाली में हिंदी, राजनीति शास्त्र, शिक्षाशास्त्र, दृश्यकला, मंचकला, अंग्रेजी, संस्कृत और इतिहास सेकेंड पेपर हुआ। सभी परीक्षा दीक्षा भवन और कला संकाय भवन में परीक्षा संपन्न हुआ।
जबरदस्त रही भीड़
उधर दूसरे पाली में परीक्षार्थियों के भीड़ को काबू में करने के लिए चीफ प्रॉक्टर डॉ। सतीश चंद्र पांडेय के पसीने छूट गए। चीफ प्रॉक्टर ने बताया कि मंगलवार को हुए परीक्षा के दूसरे पाली में परीक्षार्थियों की जबरदस्त भीड़ रही। ज्यादातर परीक्षार्थी टू व्हीलर छोड़ फोर व्हीलर से आने के चलते गाड़ी पार्किग में भी काफी दिक्कतें हुई।