गोरखपुर (ब्यूरो)।प्रत्याशी जहां एयर बैटरी टार्च लेकर अपने वोटर्स को विकास की रोशनी दिखाएंगे। वहीं, फुटबाल, कोट, कलर ट्रे, डीजल पंप समेत 197 सिंबल के साथ चुनावी दंगल में दावेदारी ठोकेंगे। जिला निर्वाचन की तरफ से नामांकन फार्म वेरिफिकेशन के बाद इन्हें चुनाव सिंबल दिए जाएंगे। मेयर के लिए गुल्ली-डंडा तक चुनाव चिह्न रहेंगे।

21 को अलॉट किए जाएंगे सिंबल

बता दें, जो राजनैतिक दल मान्यता प्राप्त हैैं, उनके सिंबल ऑलरेडी मौजूद हैैं। जो निर्दल प्रत्याशी हैैं। उन्हें सिंबल 21 अप्रैल को आवंटित किए जाएंगे। अगर एक ही सिंबल के कई दावेदार होंगे, तो वहां लॉटरी सिस्टम के जरिए आवंटित किया जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, नगर पंचायतों, नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष एवं सदस्य और नगर निगम के महापौर एवं पार्षद पद के निर्वाचन के लिए 164 मुक्त सिंबल को आयोग में पंजीकृत अमान्यता प्राप्त एवं तात्कालिक या अनंतिम रुप से सामयिक पंजीकृत दलों के लिए अधिसूचित किया गया है।

ये हैं 164 सिंबल

एसी, अलमारी, सेब, ऑटो रिक्शा, बेबी वॉकर, गुब्बारा, फलों से युक्त टोकरी, बल्लेबाज, मोतियों का हार, बेंच, दूरबीन, ब्लैक बोर्ड, बक्सा, चूडिय़ां, बल्ला, बैटरी टार्च, बेल्ट, साइकिल पंप, बिस्कुट, आदमी व पाल युक्त नौका, ब्रेड टोस्टर, ब्रीफकेस, बाल्टी, कैलकुलेटर, कैन, कारपेट, फूलगोभी, डबल रोटी, ईंट, ब्रुश, केक, कैमरा, शिमला मिर्च, कैरम बोर्ड, जंजीर, चपाती रोलर, शतरंज बोर्ड, चिमटी, नारियल फार्म, कंप्यूटर, चारपाई, सीसीटीवी कैमरा, चक्की, चप्पलें, चिमनी, कोट, कलर ट्रे और ब्रुश, कंप्यूटर माउस, घन, कटिंग प्लायर, डीजल पंप, डोली, दरवाजे हैैंडल, डंबल्स, बिजली का खंभा, क्रेन, कप और प्लेट, हीरा, डिश एंटिना, द्वार घंटी, ड्रिल मशीन, कान की बालियां, एक्सटेंशन बोर्ड, फुटबाल, फव्वारा, फ्राइंग पैन, गन्ना किसान, गैस का चूल्हा, अदरक, लिफाफा, बांसुरी, फुटबाल खिलाड़ी, फ्राक, कीप, गैस सिलेंडर, उपहार, ग्रामोफोन, हरी मिर्च, हारमोनियम, हेड फोन, हेलमेट, रेत घड़ी, पानी गरम करने की रॉड, कांच का गिलास, अंगूर, हाथ गाड़ी, टोप, हेलीकॉप्टर, हॉकी और बाल, आइसक्रीम, कटहल, किचन सिंक, लेडी पर्स, कुंडी, लाइटर, लंच बॉक्स, माचिस की डिब्बी, प्रेस, केतली, भिंडी, लैपटॉप, लेटर बॉक्स, लूडो, तुरहा बजाता आदमी, मिक्सी, गले की टाई, कड़ाही, मूंगफली, मटर, कलम की निब सात किरणों के साथ, पेंसिल डिब्बा, माइक, नेल कटर, नूडल्स कटोरा, पैैंट, नाशपाती, पेन ड्राइव, पेन स्टैैंड, पेंडुलम, पेट्रोल पंप तकिया, करनी, प्लेट स्टैैंड, प्रेशर कूकर, रेजर, पेंसिल शार्पनर, मूसल और खरल, फोन चार्जर, अनानास, खाने से भरी थाली, हांडी, पंचिंग मशीन, अंगूठी, रोबोट, रुम हीटर, सेफ्टी पिन, स्कूल का बस्ता, सिलाई की मशीन, जूता, रेफ्रिजरेटर, रोड रोलर, रूम कूलर, रबर की मोहर, आरी, कैंची, पानी का जहाज, सितार, स्लेट, जुराबें, स्पैनर, स्टैथाोस्कोप, स्टम्प्स, स्विच बोर्ड, शटर, कूदने की रस्सी, साबुनदानी, सोफा, स्टैपलर, स्टूल, झूला, टीवी रिमोट, चाय छलनी, टेलीविजन, टेंट, टीलर, चिमटा, टूथपेस्ट, सीरिंज, मेज, टेलीफोन, टेनिस बल्ला गेंद, भाला फेंक, टाफियां, दांत ब्रुश, त्रिभुज, तुरही, टाइप मशीन, वैक्यूम क्लीनर, छड़ी, बटुआ, तरबूज, ट्रे, ट्रक, ट्यूब लाइट, टायर, वायलिन, दीवार खंटूी, अखरोट, कुआं, सीटी, सूप, नागरिक, पानी की टैैंक, हाथ रेहडी, खिड़की, ऊन व सिलाई, कूड़ादान

मेयर व पार्षद के लिए 39 सिंबल

शटल, अनार, अलाव और आदमी, पानी का नल, ऊन का गोला, कंधा, टेबल लैैंप, गुल्ली-डंडा, छत का पंका, फरसा, चिडिय़ा का घोंसला, जीप, टेबिल फैन, फसल काटता किसान, भगौना, स्कूल बैग, रेल का इंजन, लड़का लडकी, सितारा, केला का पेड़, गदा, पहिया, फूल और घास, दमकल, पानी की बोतल, हल, कुर्सी सहित डाइनिंग टेबल, हथौड़ा, स्कूटर, सुराही, शंख, तलवार, वायुयान, शहनाई, सरौता, सैनिक, रिक्शा, ल_, वृक्ष।

मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के लिए सिंबल - 16 सिंबल

- नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी

- बहुजन समाज पार्टी

- भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी

- भारतीय जनता पार्टी

- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

- जनता दल यूनाइटेड

- भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी, लिबरेशन

- भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी, माक्र्सवादी

- समाजवादी पार्टी

- राष्ट्रीय लोक दल

- राष्ट्रीय जनता दल

- जनता दल सेक्यूूलर

- ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लाक

- ऑल इंडिया मजलिस ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन

- आम आदमी पार्टी

- इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग

नगरीय व नगर पंचायत निर्वाचन के लिए 21 अप्रैल को सिंबल आवंटित किया जाएगा। राज्य निर्वाचन की तरफ से सिंबल आ चुके हैैं। अगर कोई एक ही सिंबल के कई दावेदार होंगे तो लॉटरी सिस्टम के जरिए उन्हें आवंटित किया जाएगा।

राजेश कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी