झंगहा एरिया के अमहिया गांव में की घंटों लूटपाट
-मोबाइल, नकदी, सोने की चेन लूट ले गए लुटेरे
-15 की संख्या में पहुंचे थे बदमाश, मजदूर और किसान को बना रहे थे निशाना
-सूचना पर पहुंची पुलिस, केस दर्ज कर जांच में जुटी
GORAKHPUR:
झंगहा एरिया के अमहिया गांव में 15 की संख्या में पहुंचे लुटेरों के गैंग ने गांव में घंटों तांडव किया। असलहों से लैस बदमाशों ने किसान व घर के बाहर टहल रहे लोगों को निशाना बनाया। उनसे नकदी, मोबाइल, सोने की अंगूठी लूट ले गए। लुटेरों के आतंक की सूचना गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही सीओ चौरीचौरा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसी दौरान मौका पाकर बदमाश फरार हो गए। उधर, इस घटना से गांव वालों में दहशत व्याप्त है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर लूट का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
खेत में किसान तो गांव में दुकान को लूटा
बदमाशों ने पहला निशाना अमहिया गांव के समीप फरेन नाला के पास खेत में पानी चला रहे रामजी और ऋषिकेश को बनाया। किसानों से मोबाइल लूटने के बाद वे किराना की दुकान चलाने वाले संतोष के पास पहुंचे। संतोष को बंधक बनाकर दुकान की चाभी ले ली। दुकान से नकद रुपये के साथ सोने की अंगूठी और मोबाइल भी लूट लिए। कुछ दूर आगे जाने के बाद लूटेरों ने बीएनएस मार्का ईट भट्ठा पर धावा बोल दिया। यहां मुंशी राजन को पकड़ कर मोबाइल और 500 रुपये लूट लिए। उसके बाद बदमाशों ने एक मजदूर को निशाना बनाया। उससे मोबाइल के साथ नकदी लूट ली।
मजदूरों को लूटा
दशरथ से मोबाइल व 600 रुपये, रंजीत से मोबाइल व 500 रुपये, राजू से मोबाइल व 400 रुपये, सुनील से मोबाइल व 500 रुपये, शिवा से मोबाइल व 700 रुपये, जिवा से मोबाइल व 600 रुपये, जितेंद्र से मोबाइल व 700 रुपये, उमेश से मोबाइल व 500 रुपये, बुद्धिराम से मोबाइल व 800 रुपये, बबलू से मोबाइल व 900 रुपये, संदीप से मोबाइल व 400 सौ रुपये, टिल्लू से मोबाइल, संदीप से 500 रुपये और मोबाइल लूट ले गए। इसं संबंध में चौरीचौरा इंस्पेक्टर ने बताया कि जानकारी होने पर पुलिस पहुंची थी। गांव वालों की तहरीर के आधार पर लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाश पकड़ लिए जाएंगे।