- पोल टूटने की वजह से ग्रामीणों की जान पर बढ़ गया है खतरा

BHATHAT: भटहट बैलो रोड पर 11 हजार वोल्ट का बिजली तार दौड़ाया गया है, जिससे विद्युत आपूर्ति हो रही है। पिछले दिनों बैलो नहर के पास एक पोल बीच से टूटकर लटक गया है। जिससे ग्रामीणों पर खतरा बढ़ गया है। आए दिन उधर से गुजरने वाले लोगों के साथ जिम्मेदारों की नजर भी इसपर पड़ चुकी है, लेकिन बावजूद इसके किसी भी विद्युत कर्मी की नजर नहीं जा रही है। जिससे बड़ी घटना होने की संभावना बढ़ गई है।

विद्युत कर्मी नहीं दे रहे ध्यान

प्राप्त जानकरी के अनुसार बैलो स्थित नहर के पास सड़क के किनारे लगा एक पोल टूट गया है। ग्रामीण बतातें हैं कि कई दिन पहले एक ऑटो अनियंत्रित हो कर पोल से जा टकराया था, जिससे पोल टूट गया। विद्युत कर्मचारियों को इसकी सूचना दी गयी, फिर भी इसको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। वहीं तेज हवाओं की वजह से ग्रामीण आशंकित हैं कि कहीं कोई बड़ी घटना ना हो जाए। ग्रामीणों ने तत्काल पोल को बदलने की मांग की है।

अभी राजीव गांधी योजना के अंतर्गत कार्य चल रहा है। मामला मेरे संज्ञान में है। दो तीन दिन में पोल बदल दिया जाएगा।

गोधन शर्मा, जेई, कतरारी विद्युत उपकेंद्र भटहट